jhunjhunu shocking crime news : राजस्थान के झुंझुनूं जिले से एक क्रूर पिता ने ऐसी कूरता की है कि सुनने वालों का कलेजा कांप गया। आरोपी ने बाप ने अपनी पत्नी से बदला लेने के लिए अपने ही चार महीने के बच्चे को मार डाला।
jhunjhunu shocking crime news : राजस्थान के झुंझुनूं जिले से बड़ी खबर है। चिमनुपरा पुलिस ने चार महीने के बच्चे निकुंज की मौत में बड़ा खुलासा करते हुए उसके पिता को ही अरेस्ट कर लिया है। पुलिस को अब तक यह हादसा लग रहा था, लेकिन कुछ दिनों से पिता पर शक था। उसे हिरासत में लेकर गंभीरता से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
मासूम को टीका लगवाने के बहाने घर से लेकर गया
पुलिस ने बताया कि निकुंज चार महीने का था। उसका शव 25 मई को मिला था। खेत में बुरी हालत में इसे बरामद किया गया था। वह अपने पिता सतवीर के साथ टीका लगवाने के लिए गया था। लेकिन कुछ ही दूरी पर उसका पिता भी अचेत हालात में मिला। उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि सतवीर ने कहा अचानक उसकी तबियत खराब हो गई थी।
बीवी की एक जिद की वजह से पति ने बच्चे को मार डाला
इस बीच पुलिस निकुंज की मौत को भी हादसा मान रही थी। लेकिन कुछ दिन पहले निकुंज की मां पुलिस के पास पहुंची और बताया कि निकुंज को मारा गया है। इस पर पुलिस ने सतवीर को अरेस्ट किया और पूछताछ की तो उसने बताया कि वह कुछ दिनों से परेशान था। पत्नी उसे छोड़कर जाने की बात करती थी। मां बीमार हो रही थी। काम सही नहीं चल रहा था। पत्नी छोड़कर नहीं जाए इस कारण सतवीर अपनी पत्नी के गहने और कपड़े भी अपने पास रखता था। सतवीर ने पुलिस को कहा कि कुछ दिन पहले पत्नी बोली कि वह बेटे को लेकर चली जाएगी, इसलिए उसने बेटे को ही मार दिया। उसे खेत में ले जाकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी।