राजस्थान के झुंझुनूं जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां शादी के मंडप में फेरे से पहले दूल्हे ने दहेज में लग्जरी फॉर्च्यूनर कार की मांग रख दी। मांग पूरी नहीं होने पर वह आधी बारात के साथ शादी छोड़कर चला गया।

राजस्थान के झुंझुनूं जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां शादी के मंडप में फेरे से पहले दूल्हे ने दहेज में लग्जरी फॉर्च्यूनर कार की मांग रख दी। मांग पूरी नहीं होने पर वह आधी बारात के साथ शादी छोड़कर चला गया। यह घटना गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जिसने पूरे इलाके में चर्चा और नाराजगी फैला दी है।

जयमाला के बाद दूल्हा ने अचानक लिया यू र्टन

दरअसल, शनिवार रात गांव में धूमधाम से शादी समारोह का आयोजन किया गया था। दुल्हन के पिता, जो सिलाई का काम कर परिवार चलाते हैं, ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी की सभी तैयारियां की थीं। स्टेज पर जयमाला कार्यक्रम के बाद अचानक दूल्हे ने फेरे से इनकार करते हुए शर्त रखी कि जब तक उसे फॉर्च्यूनर कार नहीं दी जाती, वह शादी नहीं करेगा।

दुल्हन के पिता हाथ जोड़ते रहे…दूल्हा जिद पर अड़ा

दुल्हन के पिता ने जताई असमर्थता दुल्हन के पिता ने रोते हुए बताया कि उनके पास इतनी महंगी कार देने की क्षमता नहीं थी। उन्होंने दूल्हे नीतीश को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह जिद पर अड़ा रहा और कमरे में जाकर बैठ गया। इसके बाद आधी बारात के साथ वह वहां से चला गया और वापस नहीं लौटा।

जानिए क्या करते हैं दूल्हा और दुल्हन

दुल्हन शिक्षिका, दूल्हा निजी कंपनी में काम करता है बताया गया है कि दुल्हन एक निजी स्कूल में शिक्षिका है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। वहीं, दूल्हा नीतीश एक प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करता है और उसके पिता विदेश में मजदूरी करते हैं। दोनों की सगाई तीन महीने पहले पक्की हुई थी और परंपरा के अनुसार लेन-देन भी हो चुका था।

इस घटना के बाद पूरे गांव में गुस्सा?

ग्रामीणों ने की निंदा, कार्रवाई की मांग इस घटना के बाद पूरे गांव में गुस्सा है। ग्रामीणों ने दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे लालची लोगों पर दहेज कानून के तहत कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि समाज में एक मजबूत संदेश जाए।