सार

झुंझुनूं में प्रेम विवाह के बाद दुल्हन के परिवार ने दूल्हे के घर पर हमला किया, तोड़फोड़ की और आग लगा दी। एक गर्भवती महिला समेत कई लोग घायल।

झुंझुनूं। प्यार और शादी के फैसले को लेकर परिजनों की नाराजगी ने हिंसा का रूप ले लिया। झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के लोयल गांव में एक लड़की की लव मैरिज से नाराज उसके परिजनों ने युवक के घर पर हमला कर दिया। इस घटना में घर में जमकर तोड़फोड़ की गई, लोगों से मारपीट की गई, और यहां तक कि पशुओं के बाड़े में आग भी लगा दी गई।

गाजियाबाद में जाकर किया था प्रेम विवाह

घटना 20 जनवरी की है, जब लोयल निवासी कपिल कुमार ने जसरापुर निवासी अनीता के साथ आर्य समाज मंदिर, गाजियाबाद में विवाह किया। लेकिन यह विवाह अनीता के परिवार को मंजूर नहीं था। गुस्से में, करीब 300 लोग गाड़ियों में सवार होकर लोयल गांव पहुंचे। इनमें अनीता के परिवार और रिश्तेदार शामिल थे।

दरवाजे, पंखे, कूलर, फ्रिज सब तोड़े और पशुओं को लगा दी आग

हमलावरों ने आज घर में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्होंने कमरों के दरवाजे, पंखे, कूलर, फ्रिज और अन्य सामान को नष्ट कर दिया। हाइटेंशन बिजली की लाइन तोड़कर पशुओं के बाड़े में आग लगा दी। घर के लोगों के साथ मारपीट की गई, जिसमें एक गर्भवती महिला शुभम गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

गांव में तनाव का माहौल

घटना के दौरान पड़ोसियों ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया। पीड़ित परिवार की ओर से रितिका देवी ने गुढ़ागौड़जी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावरों ने मोबाइल छीनने के साथ-साथ परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है पुलिस आरोपी लोगों को तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें-हरियाणा में घूमते-घूमते राजस्थान का आदमी बन गया करोड़पति! जानिए कैसे?