झुंझुनू। राजस्थान के झुंझुनू जिले के नरहड़ स्थित शक्करबार पीर दरगाह में आयोजित तीन दिवसीय सालाना उर्स के दौरान एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें कुल के छींटों की रस्म के दौरान भीड़ में धक्का लगने से दो महिला जायरीन गिर गईं। इस हादसे में एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला के दोनों पैर टूट गए।

कैसे हुआ हादसा

घटना उर्स के दूसरे दिन मुख्य दरवाजे के पास चौक में हुई, जहां कुल के छींटे लेने के लिए जायरीनों की बड़ी भीड़ जमा थी। इस दौरान रेखा नामक महिला जो हिसार की निवासी थी और नानी देवी नामक दूसरी महिला को अचानक धक्का लगा, जिससे दोनों गिर गईं। गिरने के बाद दोनों महिलाएं उठ नहीं सकीं और मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल उर्स के मेडिकल कैंप में ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया।

ये भी पढ़ें-

कांग्रेस नेता ने पोते के जन्म पर मनाया ऐसा जश्न, पूरा शहर हो गया मदहोश!

महिला की मौत, दूसरी घायल...

चिकित्सकों ने रेखा को मृत घोषित कर दिया, जबकि नानी देवी का इलाज चिड़ावा उप जिला अस्पताल में चल रहा है। रेखा के परिजनों ने बताया कि शाम के समय दरगाह में लगभग 1500 श्रद्धालु मौजूद थे और भीड़ के कारण यह हादसा हुआ। प्रशासन द्वारा संचालित मेडिकल कैंप में पहले इलाज के बाद दोनों को अस्पताल भेजा गया, लेकिन रेखा की जान नहीं बचाई जा सकी।

सूफी दरगाह में आते हैं लाखों श्रद्धालु 

उल्लेखनीय है कि नरहड़ की शक्करबार पीर दरगाह राजस्थान के झुंझुनू जिले में स्थित एक प्रमुख सूफी दरगाह है, जहां हर साल उर्स के दौरान लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दरगाह में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग आस्था व्यक्त करते हैं और चादर चढ़ाकर मन्नत मांगते हैं। हर साल यहां हजारों लोग विभिन्न धार्मिक रस्मों में भाग लेते हैं।

ये भी पढ़ें-

ट्रेन नहीं मिल रही तो कोई बात नहीं, अब फ्लाइट से जाएं महाकुंभ…जानिए टाइम