Jhalawar road accident : झालावाड़ में दर्दनाक सड़क हादसे में नवविवाहित जोड़े और एक किशोर की मौत। मंदिर से लौटते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बाइक में लगी आग।
Jhalawar road accident : राजस्थान के झालावाड़ जिले में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में नवविवाहित दंपती और एक किशोर की जान चली गई। यह हादसा अकलेरा थाना क्षेत्र में परवन नदी पुलिया के पास हुआ, जहां मंदिर दर्शन कर लौट रहे तीनों को एक अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी।
माताजी मंदिर के दर्शन के लिए गए थे दूल्हा-दुल्हन
बारां जिले के बाबड़ गांव निवासी धनराज भील अपनी पत्नी खुशबू भील और 13 वर्षीय सुमित भील के साथ मनोहरथाना क्षेत्र के होड़ा गांव स्थित प्रसिद्ध माताजी मंदिर के दर्शन के लिए गया था। दर्शन के बाद रात करीब 9 बजे तीनों बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी अकलेरा क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
एक झटके में ही खून फैल गया और चीख-पुकार मच गई
हादसा इतना भीषण था कि बाइक पर सवार तीनों उछलकर सड़क पर दूर-दूर जा गिरे। बाइक करीब 20 फीट घिसटती हुई डिवाइडर से टकराई और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। घटनास्थल पर खून फैल गया और चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और गंभीर हालत में तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। महिला और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि धनराज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मरने वाला आरोपी कहां चला गया?
SHO भूपेंद्र शर्मा के अनुसार, शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्च्यूरी में रखा गया है और बुधवार को परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हादसे के जिम्मेदार वाहन की पहचान हो सके।