सार
झालावाड़. आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। हर दिन अनगिनत फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट आना आम बात है। लेकिन यह सरल दिखने वाली दोस्ती कभी-कभी भारी पड़ सकती है। गलत इरादों वाले लोग आपकी भावनाओं और विश्वास का फायदा उठाकर आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकते हैं।
दिल्ली के युवक ने फेसबुक के जरिए भेजी फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट
ऐसा ही एक मामला राजस्थान के झालावाड़ में सामने आया, जहां एक युवती को साइबर फ्रॉड का शिकार बनाया गया। दिल्ली के युवक विवेकानंद रॉय ने फेसबुक पर युवती को फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी। पहली बार में सब सामान्य लगा, और दोनों में बातचीत शुरू हो गई। समय के साथ दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन यह प्यार एक साजिश का हिस्सा था।
प्यार में गवां बैठी 23 लाख रुपए
विवेकानंद ने युवती को शादी का झांसा देकर उससे लगातार पैसे ऐंठने शुरू कर दिए। कभी इलाज के बहाने तो कभी अन्य जरूरतों का हवाला देकर उसने युवती से करीब 23.50 लाख रुपये ठग लिए। युवती को जब अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हुआ, तब उसने मामले की शिकायत पुलिस से की।
पैसों को ऑनलाइन बैटिंग एप्स पर खर्च दिए
पुलिस ने मामले की जांच को ‘साइबर शील्ड’ अभियान के तहत प्राथमिकता दी और विवेकानंद को गिरफ्तार कर लिया। जांच में खुलासा हुआ कि उसने ठगे गए पैसों को ऑनलाइन बैटिंग एप्स पर खर्च कर दिया था। पुलिस ने न केवल आरोपी को गिरफ्तार किया, बल्कि युवती को सतर्क रहने की सलाह दी।
लेडी पुलिस ऑफिसर ने सोशल मीडिया पर की यह रिक्वेस्ट
झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने इस घटना के बाद सभी से अपील की है कि सोशल मीडिया पर फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले सावधानी बरतें। अनजान लोगों पर भरोसा न करें और कभी भी अपनी निजी जानकारी साझा न करें।सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय सतर्कता सबसे जरूरी है। एक छोटी सी गलती आपको भावनात्मक और आर्थिक नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए, सोच-समझकर कदम उठाएं और साइबर फ्रॉड से बचें।
यह भी पढ़ें-बीच शादी में जीजा ने साली का कर दिया रेप, खौफनाक था आधी रात का वो दृश्य