सार

अजमेर दरगाह ज़ियारत के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और बीजेपी कभी एक नहीं हो सकती। उन्होंने राजौरी में हुई मौतों और अपने काफिले के हादसे पर भी बात की।

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह में जियारत करने आए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत की । उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि वह दरगाह में जियारत करने आए हैं और अपनी रियासत और देश में अमन, चैन और शांति की दुआ करेंगे।

CM उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की तारीफ

इस दौरान मीडिया के द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में फारूक अब्दुल्ला ने बेबाक तरीके से उत्तर दिया । ...सवाल था, क्या कभी नेशनल कांफ्रेंस और बीजेपी एक हो सकती है? इस पर उन्होंने तुरंत जवाब दिया और कहा कि यह कभी नहीं हो सकता... हम कभी एक नहीं हो सकते ...। बता दें कि हाल में ही में फारूक के बेटे और जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की तारीफ की थी।

15 लोगों की मौत पर बोले फारूक अब्दुल्ला 

कश्मीर के राजौरी इलाके में अज्ञात बीमारी से 15 लोगों की मौत के बारे में भी फारूक अब्दुल्ला ने बातचीत की । उन्होंने कहा कि वहां 15 लोगों की मौत हुई है। वहां एक वायरस फैला हुआ है । जिसे अब काबू किया जा रहा है। मीडिया ने उनसे चुनाव और अन्य विषयों पर भी बातचीत की । सैफ अली खान के बारे में पूछने पर कहा कि इस तरह के हादसे होते रहते हैं , यह कोई नई बात नहीं है ।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर अचानक हादसा

दरगाह में पहुंचने से पहले फारूक अब्दुल्ला के काफिले में बड़ी दुर्घटना घटित हुई थी। दोपहर में अजमेर जिले के नजदीक दौसा जिले से गुजरने के दौरान दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर अचानक उनके काफिले के सामने नीलगाय आ गई और उन्हें एस्कॉर्ट कर रही दिल्ली पुलिस की गाड़ियां आपस में टकरा गई । हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है । लेकिन कुछ देर के लिए यात्रा में व्यवधान आया। गौरतलब है कि हाल ही में अजमेर दरगाह में 813 वां उर्स संपन्न हुआ है। इसमें दुनिया भर से लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए थे।

कई दिनों बाद अचानक गुस्से में गहलोत: केंद्र से लेकर राज्य और RSS पर उठाए ये सवाल