सार

राजस्थान में एक किसान ने अरंडी की आड़ में अफीम उगाकर करोड़ों कमाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। पौने दो करोड़ की फसल जब्त।

जालौर. राजस्थान में नशे के कारोबार को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। ऐलानासरहद इलाके में एक किसान ने अरंडी की फसल की आड़ में गुप्त रूप से अफीम की खेती कर करोड़ों की अवैध कमाई की योजना बना रखी थी। खेत में अरंडी की फसल उगाई गई थी ताकि किसी को शक न हो, लेकिन अंदर ही अंदर हजारों अफीम के पौधे लहलहा रहे थे।

राजस्थान की शाही शादियों में खोजते थे कस्टमर

सूत्रों के अनुसार, आरोपी का इरादा अफीम से निकले दूध और डोडा पोस्त को आसपास के इलाकों में शादियों, सामाजिक समारोहों और अन्य सभाओं में बेचने का था। इस अवैध व्यापार से होने वाली भारी आय का इस्तेमाल वह नई जमीनें खरीदने और अपने नशे के कारोबार को और मजबूत करने के लिए कर रहा था।

अफीम की खेती का गणित

  • नारकोटिक्स विभाग के मुताबिक, एक एकड़ जमीन में 90,000 अफीम के पौधे उगाए जा सकते हैं। 
  • 25 किलोग्राम अफीम का दूध निकाला जाता है, जिसकी कीमत ₹5 लाख प्रति किलो है।
  • 182 किलोग्राम डोडा पोस्त निकलता है, जिसकी बाजार में कीमत ₹15,000 प्रति किलो है।

 जब्त अफीम और डोडा पोस्त की कुल अनुमानित कीमत ₹1.77 करोड़ आंकी गई है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कैसे किया खुलासा?

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस अवैध खेती का पर्दाफाश किया। खेत की गुप्त निगरानी की गई, जिसके बाद वहां से भारी मात्रा में अफीम के पौधे जब्त किए गए।

राजस्थान में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है

राजस्थान में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है, लेकिन प्रशासन इस पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि वे ऐसे अपराधियों पर नजर बनाए हुए हैं और जल्द ही अन्य नेटवर्क्स पर भी कार्रवाई होगी।

यह घटना साफ दिखाती है कि नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए प्रशासन को और सख्त कदम उठाने होंगे। जनता को भी जागरूक होना होगा ताकि ऐसे गुप्त कारोबार का समय रहते भंडाफोड़ हो सके।

 

वेलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड ने BF को गिफ्ट की अपनी लाश, शाकिंग है मोहब्बत का सच