Jalore News : राजस्थान के जालोर जिले से करवा चौथ के दिन दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक बेरहम पति ने पत्नी को हथौड़े मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद खुद ने भी सुसाइड कर लिया।
Rajasthan News : जालोर (राजस्थान). पति-पत्नी के लिए आज सबसे अहम दिन है। क्योंकि आज करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास करती हैं। इसी पवित्र पर्व के बीच राजस्थान के जालोर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है. जिसने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। यहां एक पति ने पहले अपनी बीवी की हथौड़े मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद खुद ने भी सुसाइड कर लिया। हैरान की बात यह है कि 15 दिन बाद दंपत्ति की बेटी की शादी होनी थी।
यह खौफनाक वारदात संचौर थाने इलाके के कालूपुरा गांव की
दरअसल, यह खौफनाक वारदात संचौर थाने इलाके की है। जहां कालूपुरा गांव में गुरुवार शाम वागाराम बिश्नोई और उसकी पत्नी बाबू देवी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। गुस्से में आकर आरोपी ने हथौड़ा पत्नी के सिर पर दे मारा, जिसके चलते वह बेसुध हो गई। कुछ देर बाद आरोपी ने एक के बाद एक कई हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद वागाराम ने घर के पास बनी पानी की टंकी में कूदकर मौत को गले लगा लिया।
परिवार ने बताई युवक की शाकिंग कहानी
घटना की सूचना मिलने पर जालौर जिले के एसपी और डीएसपी समेत संचौर थाने आधिकारी देवेंद्रसिंह कच्छवाह मौके पर पहुंचे। दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। वहीं परिजनों से पूछताछ शुरू की तो पता चला कि आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं थी, वह पति के अलावा अपने माता-पिता से भी आए दिन झगड़ता रहता था। वह कई बार पहले भी सुसाइड करने का प्रयास कर चुका है, हर समय परिजन उसे ऐसा करने से रोक लेते थे। लेकिन यह नहीं सोचा था कि इस बार का पति पत्नी का विवाद इतना बढ़ जाएगा कि वह पत्नी की इतनी बेरहमी से हत्या कर आत्महत्या कर लेगा।
28 अक्टूबर को आरोपी के बेटे की शादी
गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि 28 अक्टूबर को आरोपी वागाराम के बेटे की शादी थी। घर में सब लोग बहुत खुश थे, विवाह की तैयारियों में लगे हुए थे। लेकिन अचानक इस घटना से परिवार में कोहराम मचा दिया है। सारी खुशियों पर मातम पसार दिया है।
