सार
जैसलमेर, राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जैसलमेर जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तहसीलदारों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भणियाणा तहसीलदार सुमित्रा गोदारा और फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रकाश को 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया।
जैसलमेर के दोनों तहसीलदार मौके पर गिरफ्तार
सूत्रों के मुताबिक, दोनों अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने रजिस्ट्री और नामांतरण खोलने के लिए कुल 60 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। मामले की जानकारी मिलते ही ACB टीम ने योजना बनाकर ट्रैप बिछाया और जैसे ही रिश्वत ली जा रही थी, दोनों तहसीलदारों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
जयपुर ACB टीम ने दिया योजना को अंजाम
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व एसीबी एएसपी पुष्पेंद्र सिंह ने किया, जबकि एसीबी डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देशन में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। ACB ने इतनी गोपनीयता के साथ यह ऑपरेशन किया कि जैसलमेर ACB टीम को भी इसकी भनक तक नहीं लगी। पूरी योजना को जयपुर ACB टीम ने अंजाम दिया।
राजस्थान में लगातार भ्रष्ट अधिकारियों का हो रहा खुलासा
ACB ने दोनों तहसीलदारों को गिरफ्तार कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि इस मामले में और भी कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं। राजस्थान में ACB लगातार भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कस रही है। इससे पहले भी कई बड़े अफसर रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं और सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं। ACB अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि अगर कोई सरकारी अधिकारी रिश्वत मांगता है, तो तुरंत ACB हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं।
ACB हेल्पलाइन नंबर
अगर आप भी किसी सरकारी अधिकारी को भ्रष्टाचार में लिप्त पाते हैं, तो ACB के टोल-फ्री नंबर 1064 पर शिकायत करें।
यह भी पढ़ें-इस राज्य में नाबालिग लड़के और लड़कियों को शादी में ज्यादा दिलचस्पी, हैरान कर देगा आंकड़ा