- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान की यह खूबसूरत महिला कलेक्टर फिर चर्चा में: इस खास महोत्सव में पति के साथ जमकर किया डांस
राजस्थान की यह खूबसूरत महिला कलेक्टर फिर चर्चा में: इस खास महोत्सव में पति के साथ जमकर किया डांस
जैसलमेर. अपनी शादी से लेकर जोइनिंग तक हमेशा सुर्खियों में रहने वाली राजस्थान के जैसलमेर जिले की कलेक्टर टीना डाबी एक बार फिर चर्चा में है। इस बार चर्चा का करण उनकी शादी होना नहीं बल्कि उनकी कुछ फोटोज है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
-1676870044096.jpeg?impolicy=All_policy&im=Resize=(690))
दरअसल आईएएस टीना डाबी कि कुछ फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इसमें वे बॉलीवुड सेलिब्रिटी के साथ नाचती- गाती दिखी। हालांकि उन्होंने पति के साथ भी जमकर किया डांस। यह फोटोस हाल ही में जैसलमेर में हुए डेजर्ट फेस्टिवल की है।
जिनमें आईएएस टीना डाबी बॉलीवुड सेलिब्रिटी सिंगर सलीम सुलेमान और आस्था गिल के साथ, तो फेस्टिवल की कोई इवेंट के दौरान हंसते हुए नजर आ रही है वही एक फोटो में उनके साथ पति प्रदीप गवांडे भी है।
आपको बता दे कि पति प्रदीप गवांडे से आईएएस टीना डाबी ने बीते साल ही राजधानी जयपुर में शादी की थी। फिलहाल प्रदीप की पोस्टिंग बीकानेर में है।
आपको बता दे कि पति प्रदीप गवांडे से आईएएस टीना डाबी ने बीते साल ही राजधानी जयपुर में शादी की थी। फिलहाल प्रदीप की पोस्टिंग बीकानेर में है।
इस बार का यह मरू महोत्सव फरवरी में आयोजित हुआ। इस आयोजन का आनंद लेने के लिए दूसरे देशों से भी करीब दो हजार से ज्यादा सैलानी पहुंचे थे। इस मरू महोत्सव के आयोजन की जिम्मेदारी कलेक्टर टीना डाबी की थी।
आपको बता दें कि आईएएस टीना डाबी साल 2016 की यूपीएससी टॉपर है। जो मूल रूप से मध्यप्रदेश की रहने वाली है। हिना की पहली शादी कश्मीर के आईएएस अधिकारी आमिर से हुई थी।
हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया। जिसके बाद प्रदीप कुमार गवांडे और टीना डाबी ने दोनों को एक दूसरे को करीब 1 साल तक डेट किया। इसके बाद इस कपल ने धूमधाम से शादी की।
इसे भी पढ़े- आखिर कितनी सैलरी लेती हैं IAS टीना डाबी, हर काम के लिए एक अलग नौकर, जानिए टोटल संपत्ति