Jaisalmer Bus Accident: जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में लगी आग ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। आर्मी डिपो में तैनात महेंद्र मेघवाल अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने घर जा रहे थे, लेकिन हादसे में उनकी पत्नी और तीन बच्चों समेत 20 लोगों की मौत हो गई।

जैसलमेर: दीपावली, खुशियों और रौशनी का त्योहार, लेकिन इस बार कुछ परिवारों के लिए यह त्योहार कभी नहीं लौटेगा। जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक प्राइवेट बस में लगी भीषण आग ने कई घरों की खुशियां राख कर दीं। महेंद्र मेघवाल, जो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दिवाली मनाने घर जा रहे थे, इस हादसे में अपने पूरे परिवार समेत जिंदगी की जंग हार गए।

खुशियों भरी यात्रा बनी आखिरी सफर, पथरा गई बूढ़ी मां की आंखें

महेंद्र अपनी पत्नी पार्वती और तीन बच्चों- खुशबू, दीक्षा और शौर्य के साथ दिवाली की तैयारियों में व्यस्त थे। घर पर उनकी मां अपने पोते-पोतियों के स्वागत की तैयारी कर रही थीं। लेकिन उस मनहूस बस ने सब कुछ खत्म कर दिया। हादसे में महेंद्र के पूरे परिवार समेत 20 लोगों की मौत हो गई। त्योहारी रोशनी की जगह अब हर घर में मातम का अंधेरा पसरा है।

डेचू गांव में बैठी महेंद्र की बूढ़ी मां का इंतजार अब कभी खत्म नहीं होगा। उनका बेटा, बहू और पोते-पोतियां अब कभी घर नहीं लौटेंगे। हादसे के बाद बस में ऐसा भयानक दृश्य था कि मृतकों की पहचान तक मुश्किल हो गई। पुलिस अब डीएनए सैंपल लेकर शवों की पहचान कराने की तैयारी में है। परिजनों के आंसू अब सूख चुके हैं, और पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है।

यह भी पढ़ें : Jaisalmer Bus Fire: AC बस में क्यों नहीं था इमरजेंसी गेट? ये 10 सुरक्षा उपाय बचा सकते थे जान

आर्मी डिपो में तैनात थे महेंद्र

महेंद्र मेघवाल जैसलमेर के आर्मी डिपो में तैनात थे। 35 साल के महेंद्र अपने परिवार के साथ दिवाली की छुट्टी में घर लौट रहे थे। लेकिन एक लापरवाह हादसे ने उनकी जिंदगी छीन ली। महेंद्र की पत्नी के भाई पार्वती भी शव गृह पहुंचे, जहां हर किसी की आंखें नम थीं। पुलिस अब महेंद्र की मां को जोधपुर लाने की कोशिश कर रही है ताकि डीएनए टेस्ट पूरा किया जा सके।

हादसे ने पूरे राजस्थान को झकझोरा

यह बस हादसा न सिर्फ जैसलमेर बल्कि पूरे राजस्थान को दहला गया है। त्योहारी सीजन में जहां लोग घर लौटने की खुशी में डूबे थे, वहीं इस दर्दनाक घटना ने सबको अंदर तक झकझोर दिया है। स्थानीय प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: UP Gold Rate Today: दिवाली से पहले बढ़े सोने-चांदी के दाम, जानें आज का ताज़ा रेट