Jaipur SMS Hospital हादसे की 10 तस्वीरें: मरीज के बेड और वेंटिलेटर सब जल गए
Jaipur SMS Hospital News :राजस्थान की सबसे बड़ी हॉस्पिटल जयपुर के SMS Hospital के आईसीयू वार्ड में रविवार रात भीषण आग लगने से लोगों की मौत हो गई। आग कुछ ही देर में इतनी भयानक हो गई कि लोग का धुएं की वजह से दम घुटने लगा और वह दम तोड़ने लगे।

जयपुर के SMS Hospital का दर्दनाक मंजर
जयपुर के SMS Hospital के आईसीयू वार्ड में रविवार रात करीब 11 बजे भीषण आग लगने से 8 मरीजों की मौत हो गई तो कई की हालत गंभीर है। आग इने कुछ ही देर में इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि मरीजों को बाहर निकालने के लिए खिड़की और कांच तोड़ने पड़े। पूरे वार्ड में धुआं भर चुका था, मरीजों का दम घटुने लगा था, अंदर जाने का कोई रास्ता नहीं था
लापरवाही-अव्यवस्थाओं की एक और भयावह मिसाल
जयपुर के SMS Hospital हादसे पर मरीजों के परिजन और विपक्ष ने सरकार पर तगड़ा हमला बोला है। कांग्रेस अध्यक्षा गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया X पर लिखा- यह सिर्फ एक हादसा नहीं, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और अव्यवस्थाओं की एक और भयावह मिसाल है।
कोई स्ट्रेचर उठा रहा था, कोई ऑक्सीजन
SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग के बाद हर कोई जान बचाने में जुटा.. कोई स्ट्रेचर उठा रहा था, कोई ऑक्सीजन पकड़े था... हर कोई बस जान बचाने में लगा था। जिन लोगों ने यह हृदयविदारक मंजर देखा उन्होंने कहा इससे ज्यादा और कुछ पीड़ादयक नहीं हो सकता है।
रात 3 बजे अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल
SMS Hospital के आईसीयू वार्ड में भीषण आग लगने की खबर सुनते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर प्रशासन और पुलिस को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं सीएम ने खुद रात 3 बजे अस्पताल पहुंचकर हादसे की जानकारी ली।
आग के बाद रोड को ICU वार्ड
आईसीयू वार्ड में आग के बाद रोड को आईसीयू बना दिया। तस्वीर में आप देख सकते हैं कैसे परिजनों ने अपने मरीजों को अस्पताल से निकालकर सड़क पर बेड लगाकर उन्हें लिटा दिया।
सिस्टम की लापरवाही बिछ गई लाशें
मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह इस घटना के पीछे हॉस्पिटल प्रशासन और सिस्टम की लापरवाही मान रहे हैं। उनका कहना है कि अगर जिम्मेदार लोग सजग रहते तो आज इतना भयानक हादसा नहीं होता।
एक चिंगारी जल गया पूरा अस्पताल
जयपुर के एसएमएस अस्पताल में आग लगने की शरूआती वजह शॉट शर्किट बताया जा रहा है। मरीजों के परिजनों का कहना है कि पहले आईसीएम में एक चिंगारी उठी थी, तो अस्पताल के स्टॉप को बताया, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया। अगर वह उस वक्त कोई कदम उठा लेते तो यह हादसा नहीं होता।
खिड़की तोड़कर कूदने लगे
जयपुर के सवाई मान सिंह एसएमस हॉस्पिटल को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां के ट्रॉमा सेंटर में कितनी भयानग आग लगी थी। मरीजों को बचाने के लिए लोग खिड़की तोड़कर कूदने की कोशिश कर रहे हैं।
सड़कों पर हंगामा करत हुए लोग
जयपुर के एसएमएस अस्पताल में आग लगने के जयपुर के लोगों ने हॉस्पिटल प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़कों पर हंगामा करत हुए विरोध-प्रदर्शन किया।
जयपुर में आधी रात को मचा तांडव
Jaipur SMS Hospital में यह आग उस वक्त लगी जब जयपुर के लाखों सो रहे थे। लेकिन हादसे की खबर सुनते कई लोग मदद करने के लिए मौके पर पहुंचे। तो कई परिजन अपनों का पता लगाने के लिए रोते-बिलखते रहे।