Jaipur Accident News : राजस्थान के जयपुर में बड़ा एक्सीडेंट हो गया। जिसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हैरान की बात यह है कि हादसा शनिवार रात को हुआ और पता रविवार को चला। लाश कार में पड़ी रहीं और किसी को पता नहीं चला।
Rajasthan Accident News : जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में बड़ा एक्सीडेंट हो गया। जहां एक कार डिवाइडर से टकराकर रिंग रोड से नीचे गिर गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में मारे जाने वाले लोग दो परिवार के हैं, जिसमें 14 साल के बच्चे से लेकर तीन साल की बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने कार में सातों शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल में रखवाया है। वहीं परिवार के लोगों को सूचित कर बुलाया गया है।
इस वजह से हुआ जयपुर में यह भयानक हादसा
दरअसल, यह हादसा ओवरस्पीड की वजह से हुआ है, एक्सीडेंट शनिवार देर रात को हुआ था, लेकिन हादसे के बाद कार रिंग रोड़ से नीचे गिर गई तो किसी को इसके बारे में पता चला। अगले दिन रविवार दोपहर 12 बजे जब लोगों को कार दिखाई दी तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला तो चौंक गई, क्योंकी गाड़ी के अंदर 7 लोगों की डेडबॉडीज थीं।
यह भी पढ़ें-MP News : जबलपुर का कू्र बेटा, 82 साल के पिता का सिर फोड़कर उस्तरे से काटी गर्दन
हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर जयपुर लौट रहा था परिवार
शिवदासपुरा थाने की पुलिस ने बताया कि हाससे में मारे गए लोग एक कार में सवार होकर अपने पिता की अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार गए थे। जहां वो अस्थियां विसर्जित करके वापस अपने घर जयपुर लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी कार रिंग रोड पर बेकाबू होकर डिवाइडरसे टकरा गई और16 फीट नीचे अंडरपास में भरे पानी में गिर गई। जिसकी वजह से कार किसी को दिखाई नहीं दी। कार में सवार परिवार के मुखिया टैक्सी चालक थे, जिनके पिता का कुछ दिन पहले निधन हो गया था। कार में रामराज के अलावा रिश्तेदार भी सवार थे।
यह भी पढ़ें-इंदौर में लड़की ने पहले चाकू से काटा फिर खाया जहर, मौत नहीं हुई तो अपनाया खतरनाक तरीका
हादसे में मारे गए लोगों की लिस्ट
- रामराज वैष्णव (38)
- पत्नी मधु (36)
- बेटे रुद्र (14 महीने),
- साढ़ू अशोक वैष्णव उर्फ कालू (47
- साढ़ू की पत्नी सीमा देवी (45)
- बेटा रोहित (23)
- पोते गजराज (3)