Jaipur Spa Centre Raid : जयपुर के चित्रकूट में दो स्पा सेंटरों पर पुलिस ने छापा मारा, 5 लोग गिरफ्तार। संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतों के बाद हुई कार्रवाई। जांच जारी।
Jaipur Spa Centre Raid : जयपुर के पॉश कहे जाने वाले चित्रकूट इलाके में शनिवार सुबह उस समय हलचल मच गई जब पुलिस ने दो स्पा सेंटरों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई अजमेर रोड स्थित एलिमेंट्स मॉल में चल रहे K3M स्पा सेंटर और सेक्टर-1 में मौजूद स्टार लक्ज़री स्पा पर की गई। जहां मसाज के नाम पर कुछ गलत किया जा रहा था। यह नजारा देख आसपास के लोग हैरान थे।
नाम मसाज का और अंदर का काम गंदा?
पुलिस की टीमों ने गुप्त सूचना और लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर यह छापा मारा, जहां से दो महिलाओं समेत कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यह स्पा सेंटर सिर्फ नाम के थे, जबकि अंदर कुछ संदिग्ध गतिविधियां संचालित हो रही थीं।
जयपुर पुलिस ने फुल प्लानिंग के साथ की रेड
शहर में लंबे समय से मिल रही थीं शिकायतें पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पिछले कुछ समय से इन स्पा सेंटरों की गतिविधियों को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। स्थानीय निवासियों और क्षेत्र में आने-जाने वालों ने इन केंद्रों की गतिविधियों पर सवाल उठाए थे। इसके बाद विशेष निगरानी रखी गई और सबूत पुख्ता होने पर आज यह रेड की गई।
कहां-कहां तक फैला है स्पा सेंटर का नेटवर्क
गिरफ्तार लोगों से चल रही पूछताछ फिलहाल गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं, लेकिन सभी से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इनके संपर्क किन-किन लोगों से हैं और क्या इस नेटवर्क में अन्य स्पा सेंटर भी शामिल हैं।
पुलिस की यह अपील सबके लिए काम की
आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में चल रहे ऐसे फर्जी या संदिग्ध स्पा सेंटरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाएगा। आमजन से भी अपील की गई है कि यदि उन्हें किसी स्पा सेंटर की गतिविधियों पर संदेह हो तो वे तत्काल पुलिस को सूचित करें। यह कार्रवाई शहर में बढ़ते अवैध धंधों पर लगाम कसने की दिशा में एक सख्त कदम मानी जा रही है।