Jaipur Operation Clean Sweep : जयपुर पुलिस के ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत 21 वर्षीय महिला माया सांसी को 5.49 ग्राम एमडीएमए और 65 हजार रुपए नकद के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। 

DID YOU
KNOW
?
ड्रग तस्करी में सजा कितनी
भारत में एनडीपीएस एक्ट के तहत मादक पदार्थ तस्करी और बिक्री पर कड़ी सजा का प्रावधान है, जिसमें 10 साल तक की जेल और भारी जुर्माना शामिल है।

Jaipur Police Action : जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ अभियान के तहत गलतागेट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5.49 ग्राम एमडीएमए (सिंथेटिक ड्रग) और 65 हजार रुपए नकद जब्त किए हैं। DCP North करण शर्मा (आईपीएस) ने बताया कि पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ के निर्देश पर जयपुर शहर में नशा करने और बेचने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम डॉ. दुर्गा प्रसाद राजपुरोहित के सुपरविजन में, सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज हरि शंकर शर्मा के निर्देशन और थाना प्रभारी गलतागेट उदय सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

महिला जयपुर की नाइट पार्टी में ड्रग करती थी सप्लाई

  • टीम को हेड कांस्टेबल दीप सिंह को मिली पुख्ता सूचना पर नागतलाई खली का भट्टा, दिल्ली बाईपास रोड पर दबिश दी गई। वहां से पुलिस ने 21 वर्षीय महिला माया सांसी, निवासी जोबनेर रोड फुलेरा को जयपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी महिला से 5.49 ग्राम एमडीएमए, जिसे ‘पार्टी ड्रग’ भी कहा जाता है, और 65 हजार रुपए नकद बरामद हुए। पुलिस का मानना है कि यह रकम ड्रग्स की बिक्री से जुड़ी हो सकती है। आरोपी के खिलाफ थाना गलतागेट में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

जयपुर पुलिस ने ड्रग खत्मा के लिए बनाया धांसू प्लान

  • पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए अभियान तेज किया गया है। नियमित गश्त, सूचना तंत्र को मजबूत करने और स्थानीय नेटवर्क पर निगरानी बढ़ाई जा रही है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि नशे से संबंधित किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशे के जाल से मुक्त किया जा सके।
  • यह कार्रवाई जयपुर पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि शहर को नशामुक्त बनाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। आगामी दिनों में और भी बड़ी कार्रवाइयों की संभावना जताई जा रही है।