सार

Rajasthan News: जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में देर रात कॉल कर सीएम की हत्या की धमकी दी गई। फोन दौसा जेल से ट्रेस हुआ, पुलिस ने सर्च ऑपरेशन में कई फोन बरामद किए। जानें पूरी खबर!

Rajasthan News:राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार देर रात एक फोन कॉल के बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। कॉल करने वाले ने खुद को बड़ा अपराधी बताया और धमकी दी कि वह आधी रात से पहले मुख्यमंत्री (CM) की हत्या कर देगा। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और फोन का लोकेशन दौसा जिले की सेंट्रल जेल में पाया गया।

दौसा जेल में चला सर्च ऑपरेशन

फोन कॉल ट्रेस होते ही दौसा पुलिस ने सेंट्रल जेल को घेर लिया और पूरी रात 40 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। शुरुआती जांच में सामने आया कि यह कॉल एक रेप के आरोपी कैदी ने किया था, जो जयपुर की जेल में बंद था। उसने रात करीब 12:30 बजे और 1:00 बजे के बीच दो बार पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर धमकी दी।

जेल में मिले कई मोबाइल फोन

सर्च ऑपरेशन के दौरान कई मोबाइल फोन बरामद हुए, जिससे अंदेशा है कि जेल के अंदर से यह धमकी भरा कॉल किया गया था। पुलिस ने सभी फोनों को जब्त कर लिया है और अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें…9 साल, 5 असफलताएं और 4 सरकारी नौकरियां...IFS बनने की अनोखी कहानी

पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां

यह पहली बार नहीं है जब जेल से सीएम को मारने की धमकी दी गई हो। पिछले साल जुलाई में भी दौसा जेल से सीएम को धमकी मिली थी, जिसके बाद तीन जेल अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था। इससे पहले जनवरी में जयपुर की सेंट्रल जेल से भी ऐसा कॉल आया था, जिसके बाद कई अधिकारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी।

बढ़ाई गई सुरक्षा, जांच जारी

पुलिस प्रशासन ने सीएम की सुरक्षा बढ़ा दी है और जेल के अंदर मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। अब सवाल यह उठता है कि जेल के अंदर कैदियों के पास मोबाइल कैसे पहुंच रहे हैं? और क्या प्रशासन इसे रोकने के लिए कोई कड़ा कदम उठाएगा?

यह भी पढ़ें…IAS और IPS की अनोखी शादी: बिना दहेज के सिर्फ 1 रुपए का शगुन लिया, बनी मिसाल