Jaipur blackmailing gang : जयपुर पुलिस ने ग्राइंडर ऐप पर युवाओं को फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले सेक्सटॉर्शन गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आरोपी युवाओं को मिलने बुलाकर उनके कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाते और फिर साइबर पुलिस बनकर धमकाते थे।

Jaipur blackmailing gang : राजधानी जयपुर में युवाओं को सोशल मीडिया ऐप के जरिए फंसा कर ब्लैकमेल करने वाले सेक्सटॉर्शन गैंग का शिप्रापथ थाना पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह के सरगना समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी टोंक जिले के रहने वाले मानसिंह गुर्जर और सुरेंद्र हैं। पूछताछ में दोनों ने कई युवाओं को झांसे में फंसाकर पैसे ऐंठने की बात कबूली है।

डेटिंग ऐप 'ग्राइंडर' पर बनती थीं फर्जी प्रोफाइल

ऐसे फंसाते थे युवक को जाल में पुलिस के मुताबिक, आरोपी डेटिंग ऐप 'ग्राइंडर' पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवाओं से चैट करते थे। बातचीत के दौरान वे खुद को आकर्षक तरीके से प्रस्तुत कर विश्वास जीतते और मिलने के लिए किसी सुनसान स्थान पर बुलाते। मिलने पर युवक को अपने साथ किराए के कमरे पर ले जाते और वहां उसके कपड़े उतरवाकर जबरन वीडियो बना लेते।

खुद को साइबर पुलिसकर्मी बताकर लोगों को डराते थे

साइबर पुलिस बनकर करते थे धमकी इसके बाद आरोपी खुद को साइबर पुलिसकर्मी बताकर युवक को डराते कि वह गैरकानूनी गतिविधियों में फंसा है और उसका वीडियो वायरल किया जाएगा। इस बहाने आरोपी पीड़ित से मोटी रकम की मांग करते। एक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने जब 4 जून को इसी तरह की ब्लैकमेलिंग का शिकार होकर पुलिस में शिकायत की, तब मामले का खुलासा हुआ।

जयपुर पुलिस ने किए खतरनाक खुलासे

  • पीड़ित से 9 हजार रुपए भी लूटे छात्र के पास उस समय केवल 10 हजार रुपए थे, जिसमें से आरोपियों ने 9 हजार रुपए ले लिए और भाग गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर शिप्रापथ थाने की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को धरदबोचा। आरोपियों के मोबाइल से कई अन्य पीड़ितों के वीडियो भी बरामद हुए हैं।
  • गिरफ्तारी के समय मिला ब्लैकमेलिंग रजिस्टर तलाशी में पुलिस को एक रजिस्टर भी मिला जिसमें पीड़ितों से लिखवाया गया था कि वे किसी को कुछ नहीं बताएंगे, वरना उनके खिलाफ शिकायत कर दी जाएगी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य मामलों की जानकारी जुटा रही है।