सार
जयपुर (राजस्थान). जयपुर में तीस करोड़ का साइबर फ्रॉड, 30 ठग गिरफ्तार जयपुर खबर राजधानी जयपुर से है। पुलिस ने तीस करोड़ रुपए के साइबर फ्रॉड का खुलासा करते हुए तीस ठगों को अरेस्ट किया है। उनमें से दो बाल अपचारी हैं यानी दो की उम्र 18 साल से भी कम है। जयपुर शहर की वेस्ट पुलिस ने आज सवेरे बड़ा खुलासा किया है। आईपीएस कुंवर राष्ट्रदीप और आईपीएस अमित बुड़ानिया की टीम के 51 पुलिसकर्मियों ने ये रेड की है।
135 बैंक खाते, 65 UPI और 20 से ज्यादा ATM
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के सीनियर अफसर आईपीएस कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार कुछ लोगों पर नजर थी। सभी को अब अरेस्ट कर लिया गया है। उनके पास बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। साथ ही 135 बैंक खाते, 65 यूपीआई और बीस से ज्यादा एटीएम ब्लॉक किए गए हैं। इन बैंक खातों में करोड़ों रुपए फिलहाल होल्ड कराए गए हैं। ये पैसा किन लोगों को है जो अब जांच का विषय है।
जयपुर में 9 करोड़ 27 लाख रुपए से ज्यादा का साइबर फ्रॉड
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुड़ानिया ने बताया कि लिंक भेजकर, फर्जी वेबसाइट बनाकर, क्यू आर कोड भेजने समेत करीब दस से ज्यादा तरीकों से इन ठगों ने लोगों के खातों से पैसा निकाला है। इसके लिए बकायदा ऑफिस भी बनाया था। डीसीपी ने बताया कि गुजरे साल जयपुर में नौ करोड़ 27 लाख रुपए से ज्यादा का साइबर फ्रॉड हुआ है। इनमें से पुलिस ने करीब तीन करोड़ 85 लाख रुपया रिकवर भी किया है। यह कुल रकम का करीब चालीस फीसदी है। इसके अलावा करीब एक करोड़ रुपए गिरफ्तारियां कर भी बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें-पहली बार देखिए डिजिटल फ्रॉड का Live video, चुटकियों में साफ कर देते बैंक अकाउंट