सार
जयपुर. इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। लेकिन राजस्थान की राजधानी जयपुर में होने जा रही एक शादी में हर कोई जाने से डर रहा है। क्योंकि इस शादी में मरे हुए लोग स्वागत करेंगे। शादी के समारोह भी कर्बला मैदान में होंगे।शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
चर्चा में यह मुश्लिम कपल की शादी का कार्ड
दरअसल यह एक मुस्लिम शादी का कार्ड है। शादी जयपुर के कर्बला मैदान में आयोजित होगी। शादी के कार्ड में दर्शनाभिलाषी सेक्शन में परिवार के मरे हुए लोगों का नाम लिखा हुआ है। आमतौर पर इस सेक्शन में उन लोगों का नाम लिखा होता है जो मेहमानों का स्वागत करते हैं। शादी कल 9 फरवरी को होगी। आज से शादी के कार्यक्रम चालू हो चुके हैं। बरहाल अब इस शादी के कार्ड को सोशल मीडिया पर कोई मौत की शादी बता रहा है तो कोई परिवार के मृत हो चुके लोगों को सम्मान देने की बात कह रहा है।
यह भी पढ़ें-अब शादियों में इको फ्रेंडली कार्ड, दो बार धोने से कार्ड बन जाएगा रुमाल...
कार्ड में परिवार के मरे हुए लोगों का नाम
बता दें कि जयपुर का कर्बला मैदान काफी बड़ा एरिया है। यहां पहली बार कोई शादी नहीं होने जा रही है। पहले भी यहां कई शादी समारोह और धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। लेकिन कार्ड में परिवार के मरे हुए लोगों का नाम लिखवाना लोगों को बेहद अजीब लग रहा है।शादी में कल सुबह 8 बजे बारात आएगी। 9 बजे निकाह होगा। इसके बाद शाम को 4 बजे भात का कार्यक्रम होगा और रात 10 बजे दुल्हन को विदा कर दिया जाएगा।
दर्शनाभिलाषी में मृत लोगों के नाम नहीं
जिस तरह हिंदू कार्ड में परिवार के मृत लोगों के नाम के आगे स्वर्गीय लगाया जाता है ठीक उसी तरह मुस्लिम कम्युनिटी में मरहूम लिखा जाता है। हालांकि यह शब्द दूल्हा या दुल्हन के नाम के नीचे तो आता है लेकिन दर्शनाभिलाषी में मृत लोगों के नाम नहीं लिखे जाते।