सार

जयपुर में एक किन्नर ने प्रेमी के घर के बाहर खुदकुशी कर ली। प्रेमी से मिलने पुणे से आई थी किन्नर। सुसाइड नोट में लिखा, 'साथ जीने-मरने की कसम खाई थी, उसने ही धोखा दे दिया।'

जयपुर. आए दिन हम लड़के और लड़कियों के प्रेम प्रसंग के कई किस्से सुनते हैं। लेकिन क्या आपने सुना है कि किसी किन्नर को लड़के से प्यार हो जाए। और प्यार में वह इतनी ज्यादा डूब जाए कि सुसाइड कर ले। कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के जयपुर से सामने आया है।

एक बोतल और एक सुसाइड नोट मिला

14 जनवरी को जयपुर के सांभर लेक इलाके में एक किन्नर का शव मिला था। उसकी लाश के पास से एक कीटनाशक की बोतल और एक सुसाइड नोट भी मिला था। इसी किन्नर की लाश के पास से पुणे से जयपुर की एक हवाई टिकट भी मिली। मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान पुणे निवासी रूपा देवी माहेश्वरी के रूप में हुई।

साथ जीने-मरने की खाईं कसमें

13 जनवरी को जयपुर पहुंची। यहां सांभर लेक इलाके में वह अपने प्रेमी से मिलने के लिए आई। वह प्रेमी के घर के बाहर पहुंच गई और उसे आवाज़ लगाई। लेकिन प्रेमी बाहर नहीं आया। ऐसे में किन्नर रुपा ने सुसाइड कर लिया। किन्नर की लाश के पास एक सुसाइड नोट भी मिला था जिसमें लिखा था कि साथ जीने मरने की कसम खाई, उसने ही धोखा दे दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

किन्नर रुपा की ऐसे हुई थी मुलाकात

जिस युवक से किन्नर रुपा को इश्क था वह पहले जयपुर में किन्नरों की गाड़ी चलाता था। इसी दौरान उसकी दोस्ती हो गई और बाद में दोनों को प्यार हो गया। अब तक की इन्वेस्टीगेशन में सामने आया है कि युवक के परिवार को किन्नर से दोस्ती करना मंजूर नहीं था ।एक बार पहले भी रूपा अपने प्रेमी से मिलने के लिए आई थी। उस दौरान भी परिवार में विवाद हुआ था। बरहाल अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।