Jaipur News : जयपुर पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरप्तार किया है, जो अपनी बीवी के लग्जरी शौक पूरा करने के लिए एक शातिर चोर बन गया था। वह सिर्फ महिलाओं को ही अपना शिकार बनाता था। iPhone के लिए गहने चोरी करने लगा था।

Jaipur Shocking Crime : राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहित युवक ने अपनी पत्नी को iPhone दिलाने के लिए अपराध की राह पकड़ ली। महज एक महीने में उसने चार अलग-अलग महिलाओं को निशाना बनाकर उनके गले से चेन छीन ली। आरोपी की पहचान तरुण पारिक के रूप में हुई है, जो जमवारामगढ़ के लाली गांव का रहने वाला है।

बीवी की डिमांड में पति बन गया चोर

पुलिस के अनुसार, तरुण की हाल ही में शादी हुई थी और पत्नी बार-बार महंगा मोबाइल मांग रही थी। आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने जल्दी पैसा कमाने का रास्ता तलाशा और चैन स्नैचिंग को अपना जरिया बना लिया। शुरुआत आदर्श नगर से की, जहां वह पहली बार पकड़ा गया और लोगों ने उसकी पिटाई की। पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया, लेकिन वह नहीं सुधरा।

हर 4-5 दिन में करता था एक वारदात

पुलिस जांच में सामने आया कि तरुण हर 4-5 दिन में अलग-अलग इलाकों में वारदात को अंजाम देता था।

  • 9 जुलाई: आदर्श नगर में पहली कोशिश, लोगों ने पकड़ कर पीटा 
  • 14 जुलाई: जवाहर नगर में महिला की चेन तोड़कर फरार
  •  19 जुलाई: फिर जवाहर नगर में वृद्धा को बनाया निशाना 
  • 23 जुलाई: ट्रांसपोर्ट नगर की सेठी कॉलोनी में घर में घुसकर वृद्धा से लूट

सीसीटीवी फुटेज बना सबूत

वारदात के बाद तरुण ने पत्नी के लिए सामान खरीदा और मंदिर के पास से पेट्रोल डलवाया। सीसीटीवी में उसकी बाइक और गतिविधियां कैद हो गईं। पुलिस ने उसे ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया।

इसलिए महिलाओं को बनाता था शिकार

थानाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदी भी है और पैसों की जरूरत लगातार बनी रहती थी। इसीलिए वह कमजोर और वृद्ध महिलाओं को निशाना बनाकर आसानी से वारदात को अंजाम देता था।