सार

जयपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ सालों तक दरिंदगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने उसे ब्लैकमेल कर रेप किया और छाती पर ब्लेड से 'आई लव यू' तक लिख दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर. हम आए दिन नाबालिग लड़कियों से दरिंदगी के कई मामले सुनते हैं। लेकिन राजधानी जयपुर में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर न केवल पुलिस बल्कि आम जनता की भी रूह भी कांप जाए। यहां कई सालों तक एक नाबालिग के साथ दरिंदगी होती रही। इतना ही नहीं आरोपी ने ब्लेड से नाबालिग लड़की की छाती पर आई लव यू तक गोद डाला। इन सबसे परेशान पीड़िता बुरी तरह से मानसिक अवसाद में आ चुकी है। हालांकि अब मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जयपुर के खंडहर में 12 साल की बच्ची से की हैवानियत

जब पीड़िता के साथ पहली बार दरिंदगी हुई तब उसकी उम्र केवल 12 साल थी। इसी दौरान उसका परिचय शक्ति सिंह के साथ हुआ। शक्ति सिंह पीड़िता को स्कूल छोड़ने के बहाने एक खंडहर में लेकर गया। और वहां उसके साथ रेप किया। इस दौरान आरोपी ने अश्लील वीडियो भी बना लिए।

ब्लेड से छाती पर लिख I LOVE U…

बाद में इन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने करीब 4 साल तक कई बार पीड़िता के साथ रेप किया। आरोपी हर बार उसे धमकी देता कि यदि उसके बुलाने पर पीड़िता नहीं आएगी तो वह वीडियो को वायरल कर देगा। आरोपी पीड़िता के साथ मारपीट करता और आरोपी ने ब्लेड से पीड़िता की छाती पर आई लव यू तक लिख दिया।

जयपुर पुलिस तक ऐसे पहुंची ही पीड़िता

पीड़िता यह बात किसी को बात नहीं पाई और अंदर ही अंदर घुटती चली गई और बीमार रहने लगी। जब परिवार के लोग उसे अस्पताल में दिखाने ले गए तो वहां उसने डॉक्टर को यह पूरी बात बताई। डॉक्टर ने इस संबंध में परिवार को बताया तो बाद में परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ।

आरोपी को अजमेर से किया गिरफ्तार

पुलिस ने भी पोक्सो एक्ट के नियम चार के तहत मनोचिकित्सकों से रेप ट्रॉमा सिंड्रोम की भी जांच करवाई। जब इसमें रेप होने की पुष्टि हुई तो इसके बाद आरोपी शक्ति सिंह निवासी केकड़ी, अजमेर को गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें कि रेप ट्रॉमा सिंड्रोम एक मानसिक और मनोवैज्ञानिक आघात होता है जिसमें पीड़िता भावनात्मक और शारीरिक रूप से आहत हो चुकी होती है।

 

यह भी पढ़ें-मंगल को हुआ आमंगल: महाकुंभ गए एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत