jaipur shocking crime news : जयपुर में एक मां ने लिव-इन रिलेशनशिप में रोड़ा बन रही 10 साल की बेटी की हत्या कर दी। प्रेमी संग मिलकर शव को 300 किमी दूर अलमारी में छुपाया।

jaipur shocking crime news : जयपुर से इंसानियत को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक मां ने अपनी ही 10 साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया, वो भी महज इसलिए क्योंकि वह लिव-इन रिलेशनशिप में रोड़ा बन रही थी। आरोपी महिला ने यह जघन्य अपराध अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया।

बारां जिले के जैतपुरा गांव छिपाई बेटी की लाश

घटना जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र की है, जहां रोशन नाम की महिला अपने प्रेमी महावीर प्रसाद बैरवा के साथ किराए के कमरे में रहती थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि 31 मई को दोनों ने मिलकर रोशन की बेटी इशिका की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए महावीर उसे बारां जिले के जैतपुरा गांव ले गया और अपने घर की अलमारी में छुपा दिया।

इशिका को इश्क में मार डाला

इस सनसनीखेज मामले की जांच पहले बारां जिले के भंवरगढ़ थाने में जीरो एफआईआर के तौर पर दर्ज की गई थी, जिसे बाद में जयपुर के मुहाना थाने को सौंपा गया। डीसीपी दिगंत आनंद के अनुसार, पुलिस को संदेह होने पर रोशन और महावीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

इशिका को इश्क में मार डाला

बताया जा रहा है कि रोशन की दो बेटियां थीं। बड़ी बेटी नेहा उसके पूर्व पति के पास रहती है, जबकि इशिका उसके साथ थी। महावीर को इशिका से नफरत थी और आए दिन उसके साथ झगड़े होते थे। आखिरकार दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची और यह अमानवीय कृत्य कर डाला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।