सार
जयपुर, राजधानी जयपुर की पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। डीसीपी वेस्ट और उनकी टीम ने तीस साइबर ठगों को पकड़ा है। पहली बार उस जगह के भी वीडियो सामने आए हैं जहां पर साइबर ठगी की गई थी। वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से साइबर ठगी की जाती है और किस तरह से खातों से पैसा निकाला जाता है। इस तरह का वीडियो पहली बार सामने आया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि साइबर ठगी से बचना बेहद आसान है, बस जरूरत कुछ समझदारी की है।
ऑफिस की तरह का सेटअप और लैपटॉप और मोबाइल लेकर बैठते
डीसीपी वेस्ट अमित बुडानिया ने बताया कि जिले के 51 पुलिसकर्मियों की टीम ने कई दिनों तक ठगों को ट्रेक किया और उसके बाद अब खुलासा किया गया है। ये कार्रवाई अलग-अलग जगहों पर की गई है। इनमें से कुछ ने तो ऑफिस की तरह का सेटअप लगा रखा था। वहां लैपटॉप और मोबाइल फोन लेकर बैठते थे और फिर धड़ाधड़ ठगी का काम चल रहा था।
5 मिनट में खाली कर देते आपका पूरा बैंक खाता
डीसीपी ने बताया कि ये लोग क्यू आर कोड, मोबाइल लिंक, फर्जी वेबसाइट समेत अन्य कई तरीकों से ठगी करते हैं। लोग आसान शिकार बनते हैं। साइबर ठगी का पैसा वापस मिल सकता है और ये बेहद ही आसान है। पीडित व्यक्ति तुरंत 1930 नंबर पर फोन कर जानकारी दे, पुलिस और बैंक के संपर्क में आए। इस प्रयास से काफी हद तक पैसा ब्लॉक किया जा सकता है। इसी तरह से साल 2024 में जयपुर पुलिस ने करीब तीन करोड़ 85 लाख रुपया खातों में ब्लॉक कराया है। इसके अलावा एक करोड़ से ज्यादा कैश बरामद भी किया है।
देखिए साइबर ठगों का वीडियो