सार

Rajasthan government news :राजस्थान के खनन विभाग ने पिछले साल ₹9200 करोड़ से ज़्यादा कमाए, जो पिछले साल से काफ़ी ज़्यादा है। नई खनिज नीति और नीलामी प्रक्रिया को सरल बनाने से राजस्व में वृद्धि हुई।

जयपुर, राजस्थान समेत पूरे देश में नए वित्तीय वर्ष शुरू हो चुका है । लेकिन इस बीच पिछले वित्तीय वर्ष के रिकॉर्ड धीरे-धीरे सामने आ रही हैं। बात राजस्थान के खनन विभाग की करें तो विभाग ने पिछले सालों की तुलना में इस बार रेवेन्यू हासिल करने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 1 साल के अंदर ही 9200 दो करोड रुपए से भी ज्यादा पैसा कमाया है। यह पिछले साल की तुलना में कहीं ज्यादा है।

सरकार बदलते ही नई सरकार ने छापा पैसा

माइनिंग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इससे ठीक पहले वाले फाइनेंशियल ईयर में राजस्थान सरकार ने 7400 करोड़ का रेवेन्यू अर्जित किया था । लेकिन इस बार 1750 करोड़ रूपया रेवेन्यू ज्यादा अर्जित किया गया है । विभाग के अधिकारियों का कहना है इस बार सरकार बदलते ही नई सरकार ने नई खनिज नीति , खनिज प्लॉट और ब्लॉक की नीलामी , समेत अन्य प्रक्रिया को सरल किया और इसका फायदा यह हुआ कि पिछले सालों की तुलना में ज्यादा राजस्व अर्जित किया जा सका ।

इस मामले में राजस्थान पूरे देश में पहले नंबर पर

विभाग के आईएएस ऑफिसर टी रविकांत का कहना है मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को एक तरह से फ्री हैंड दिया था । खनन विभाग खुद मुख्यमंत्री के पास है। ऐसे में रेवेन्यू को लेकर और ज्यादा सजगता बरती जा रही थी। इसी का फायदा हुआ की बड़ी संख्या में कैश कलेक्शन हो सका । इसके अलावा राजस्थान में मिनरल ब्लॉक की नीलामी में भी झंडे गाड़े हैं । मिनरल ब्लॉकों की नीलामी में राजस्थान पूरे देश में पहले नंबर पर है । इस साल कैश कलेक्शन 10000 करोड़ से भी ज्यादा ले जाने की कोशिश है।

सबसे ज्यादा कलेक्शन भीलवाड़ा सर्किल का

रिवेन्यू कलेक्शन की बात की जाए तो सबसे ज्यादा कलेक्शन भीलवाड़ा सर्किल का रहा है वहां 2257 करोड रुपए रेवेन्यू हासिल किया गया है उसके बाद जयपुर सर्किल में 1140 करोड़ अजमेर सर्कल में 751 करोड़ उदयपुर सर्कल में 1132 करोड़ जोधपुर सर्किल में 1343 करोड़ बीकानेर सर्कल में 500 करोड़ राजसमंद सर्कल में 1343 करोड़ का राजस्व सरकार ने कमाया है अन्य जिलों में भी मोटी कमाई की गई है