सार
जयपुर. 2 दिन पहले राजधानी जयपुर के सांगानेर सदर इलाके में पति-पत्नी को गोली मारकर उनकी दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। पुलिस को अब इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मामले में उत्तर प्रदेश से आरोपी मोनू पंडित को गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।
दोनों ही एक फैक्ट्री में काम करते थे
दरअसल 24 जनवरी को शांति विहार इलाके में राजूराम मीना और उसकी पत्नी आशा मीणा अपने घर पर थे। दोनों ही एक फैक्ट्री में काम करते थे। इसी दौरान उनके घर पर मोनू उपाध्याय उर्फ मोनू पंडित आया। जिसने विवाद के चलते आशा और राजू दोनों पर ही गोली चला दी।
भाई और भाभी दोनों के शव इस हालत में पड़े मिले
जब घटना के बाद राजूराम का भाई आसाराम घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसका भाई और भाभी दोनों अचेत अवस्था में पड़े हैं। इस मामले में जब पुलिस ने तहकीकात शुरू की तो आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मोनू पंडित का नाम सामने आया।
क्यों पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या की गई
पुलिस ने मोनू पंडित को ट्रेस करते हुए उसकी तलाश में उत्तर प्रदेश के लिए टीम रवाना की। जिसके बाद टीम ने उसे पकड़ लिया है। हालांकि अभी तक टीम ने खुलासा नहीं किया है लेकिन बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते यह मर्डर किया गया है। मोनू पंडित ने जिन राजूराम और आशा मीणा को मौत के घाट उतारा उन्हीं के साथ वह फैक्ट्री में नौकरी करता था। उनका पहले भी किसी बात को लेकर विवाद हो चुका था। हालांकि अब पुलिस के खुलासे के बाद ही सामने आएगा कि आखिरकार दोनों क्यों पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या की गई....