सार

राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत ने अपना आखिरी बजट पेश करने के दौरान प्रदेश की जनता के लिए कई घोषणाएं की थी। अब ये घोषणा  कागज से निकलकर 1 अप्रैल से आम जनता को मिलने लगेगी। जानिए कौन सी हैं वो 7 घोषणाएं जो कल से हो जाएंगी लागू।

जयपुर (jaipur news). चुनाव के पहले आखिरी साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बार बजट में 100 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं को रोडवेज किराए में 50% की छूट, हजार रुपए की सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य कई बड़ी घोषणाएं की। अब मुख्यमंत्री गहलोत की इन योजनाओं का राजस्थान में बड़ा लाभ मिलने वाला है। इतने दिन हमने यह घोषणा केवल बातों में सुनी थी लेकिन कल से यह सभी घोषणाएं हमारे आम जीवन में लागू हो जाएगी।

सीएम अशोक गहलोत की 7 बड़ी बजट घोषणा, जो कल से लागू होगी

राजस्थान में 100 यूनिट बिजली फ्री मिलने की घोषणा लागू हो जाएगी। गौरतलब है कि इसके पहले उपभोक्ताओं को केवल 50 यूनिट बिजली फ्री मिलती थी लेकिन अब इसे सरकार ने बढ़ाकर 100 यूनिट तक कर दिया है। ऐसे में अब प्रदेश के लाखों परिवार तो ऐसे हैं जिनके बिजली का बिल शुन्य होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी योजना में इलाज का दायरा 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 25 लाख कर दिया। यह घोषणा भी कल से लागू होगी।

महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत की मिली छूट

वहीं इससे पहले राजस्थान में महिलाओं को रोडवेज बसों में किराए में 30% की छूट मिलती थी। जिसे मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट में घोषणा की कि अब महिलाओं को किराए में 50% की छूट मिलेगी। अब यह घोषणा भी कल से लागू हो जाएगी। ऐसे में यदि महिला का जयपुर से अजमेर जाने का किराया यदि 130 लगता था तो अब वह केवल 65 रुपए ही लगेगा। इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को बढ़ाकर 1 हजार रुपए कर दिया गया है इसका लाभ भी लोगों को कल से मिलने लगेगा।

गैस सिलेंडर मिलेगी 500 रुपए में

वहीं सरकार ने बजट में पात्र परिवारों को राशन वितरित करने की घोषणा की थी। बताया जा रहा है कि कल से इस घोषणा पर भी काम शुरू हो जाएगा। वही कल से सीएम अशोक गहलोत की सबसे बड़ी घोषणा ₹500 में गैस सिलेंडर भी लागू हो जाएगी। इससे फायदा यह होगा कि राजस्थान के 76 लाख परिवारों को जहां गैस सिलेंडर के 1150 नही 500 रुपए लगेंगे।

इसे भी पढ़े- राजस्थान बजट 2023 की 10 बड़ी बाते: युवा, महिला और सरकारी कर्मचारी से लेकर किसान तक जानिए किसे क्या मिला