सार

राजसथान की भजनलाल सरकार ने पूर्व डीजी के घर पर बुलडोजर चलाकर गिरा दिया। सरकार के इस कदम से हर कोई हैरान है कि आखिर ऐसी क्या वजह थी जो इतने बड़े अफसर पर यह एक्शन करना पड़ा।

जयपुर. राजधानी जयपुर में मंगलवार को खातीपुरा तिराहे पर जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान जे.डी.ए. की टीम ने पूर्व डीजी नवदीप सिंह के घर के अगले हिस्से में भी बुलडोजर चलाया। कार्रवाई को लेकर इलाके में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था।

जयपुर पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया

सूत्रों के मुताबिक, JDA की टीम ने खातीपुरा तिराहे पर बने कुछ निर्माणों को अवैध घोषित करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की। इसी दौरान जब नवदीप सिंह और उनके समर्थकों ने इसका विरोध किया, तो मौके पर मौजूद पुलिस ने शांति भंग की आशंका में उन्हें और अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया।

पूर्व डीजी और पूर्व विधायक को भी पुलिस ने नहीं छोड़ा

बताया जा रहा है कि पूर्व डीजी नवदीप सिंह, पूर्व विधायक परम् नवदीप, और कुछ अन्य स्थानीय लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेजा गया है। कार्रवाई के दौरान लोगों और अधिकारियों के बीच कहासुनी भी देखने को मिली, लेकिन स्थिति को संभालने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।

''अवैध निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं'

JDA अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है और अवैध निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, नवदीप सिंह के समर्थकों का कहना है कि बिना उचित नोटिस के कार्रवाई की गई, जो कि नियमों के खिलाफ है।

सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

इस पूरी कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल मच गई है और कई लोग सोशल मीडिया पर JDA के इस कदम पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, प्रशासन इसे कानून के तहत की गई नियमित कार्रवाई बता रहा है। फिलहाल पुलिस और JDA की टीम पूरे मामले की निगरानी कर रही है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने की कोशिश की जा रही है।