सार

जयपुर में एक पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर खेत में सोते पति की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर. राजधनी जयपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद खुद को मासूम दिखाने के लिए पत्नी ने रोने-चिल्लाने का नाटक भी किया, लेकिन पुलिस की सख्ती से सच सामने आ गया।

जयपुर के बस्सी थाना क्षेत्र का यह शाकिंग क्राइम

बस्सी थाना क्षेत्र के चैनपुरा में धर्मपुरावाली ढाणी निवासी नेहनूराम (28) की हत्या का मामला दर्ज हुआ था। उसके बड़े भाई ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि 5 फरवरी की रात नेहनूराम और उसकी पत्नी गरिमा खेतों की रखवाली के लिए गए थे। रात करीब 11:45 बजे अचानक गरिमा के "बचाओ-बचाओ" चिल्लाने की आवाज आई।

पति की मौत पर पत्नी करती रही एक्टिंग

परिजन और गांववाले जब खेतों में पहुंचे तो नेहनूराम खून से लथपथ पड़ा था। उसके सिर पर कई गंभीर चोटें थीं। घबराई हुई गरिमा रोने और चिल्लाने का नाटक कर रही थी। घायल नेहनूराम को तुरंत SMS अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अगले दिन सुबह करीब 4 बजे उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने दिखाया तेवर तो बीवी ने खोल दिया राज

शुरुआत में यह मामला किसी अज्ञात हमलावर द्वारा हत्या का लग रहा था, लेकिन जब पुलिस ने गरिमा से पूछताछ की, तो उसके बार-बार बदलते बयानों ने शक पैदा कर दिया। सख्ती से पूछने पर गरिमा ने कबूल किया कि उसने अपने प्रेमी शिव कुमार मीणा उर्फ लोकेश (27) के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की। गरिमा को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी शिव कुमार की तलाश शुरू की। बुधवार को पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे भी गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि हत्या के पीछे और कौन-कौन शामिल था।

 

यह भी पढ़ें-7 फेरे से पहले दूल्हा-दुल्हन का शाकिंग डिसीजन: बिन शादी के वह कर बैठे जिसने कटा दी नाक