Jaipur Bandikui Greenfield Expressway : जयपुर-बांदीकुई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे 2 जून 2025 से शुरू। दिल्ली-जयपुर का सफर अब आसान और तेज़। टोल के बारे में जानें।
Jaipur Bandikui Greenfield Expressway : राजस्थान के लोगों को 2 जून 2025 से एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जयपुर-बांदीकुई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक संचालन शुरू होने जा रहा है। इस हाई-स्पीड कॉरिडोर से जयपुर और दिल्ली के बीच सफर का अनुभव पूरी तरह बदलने वाला है। अब आपका समय भी बचेगा और पहल की अपेक्षा यहां होने वाले हादसे भी बहुत कम होंगे।
2.5 घंटे में पहुंचे जयपुर से दिल्ली
67 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे जयपुर रिंग रोड को सीधे बांदीकुई से जोड़ेगा, जिससे यात्रा की दूरी लगभग 20 किलोमीटर कम हो जाएगी। साथ ही दिल्ली से जयपुर आने वाले यात्रियों के लिए कुल यात्रा समय भी 2.5 घंटे तक सीमित हो जाएगा।
जयपुर-बांदीकुई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर कितना लगेगा टोल
टोल को लेकर स्थिति साफ नहीं एक्सप्रेसवे पर टोल को लेकर अभी विरोधाभासी जानकारियां सामने आ रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इस 67 किलोमीटर लंबे रूट पर 5 टोल प्लाजा बनाए जा सकते हैं। इन टोल बूथ्स पर कारों और जीप के लिए ₹150, जबकि हल्के कमर्शियल वाहनों के लिए ₹245 तक शुल्क तय किया जा सकता है। हालांकि, कुछ सूत्रों का दावा है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की तर्ज पर इस रूट पर कोई टोल प्लाजा नहीं होगा। ऐसी स्थिति में टोल शुल्क केवल एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर लगेगा, जिससे यात्रा और भी सुगम हो जाएगी।
तय समय से पहले ही एक्सप्रेसवे का उद्घाटन
एनएचएआई का प्रोजेक्ट, रफ्तार से चल रहा निर्माण इस प्रोजेक्ट को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) विकसित कर रहा है। हाल के महीनों में निर्माण कार्य तेज गति से हुआ है और अधिकारियों के अनुसार, तय समय से पहले ही एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया जा रहा है।
क्या बदल जाएगा आपके लिए?
इस एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद ना सिर्फ दिल्ली-जयपुर रूट का ट्रैफिक कम होगा, बल्कि दौसा, बांदीकुई और आसपास के क्षेत्रों में आर्थिक विकास भी तेज़ी से होगा। छोटे व्यापारियों से लेकर लॉजिस्टिक्स कंपनियों तक को इससे फायदा मिलेगा। वहीं इस सड़क पर अब हादसे भी कम होंगे।