Jaipur LPG Truck Fire : जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार रात जो भयानक धमाके हुए उसने लाखों लोगों को दहशत में डाल दिया। एक के बाद एक 200 सिलेंडर फट फटते रहे। धमाकों की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।
Jaipur LPG Gas Cylinders Explosions : राजस्थान में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। जयपुर-अजमेर हाईवे पर एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे खड़े ट्रक को केमिकल के टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर होते ही ज्वलनशील केमिकल से भरे टैंकर के केबिन में आग लग गई। इसके बाद जो नजारा दिखा वह खतरनाक था। एक के बाद एक 200 सिलेंडर फट गए। धमाकों की आवाज ने लोगों को दहशत में डाल दिया। वहीं इस भयानक हदासे में युवक जिंदा जल गया।
दूदू जयपुर के मोखमपुरा के पास हुआ यह हादसा
दरअसल, यह हादसा रात करीब 10 बजे दूदू (जयपुर) के मोखमपुरा के पास हुआ। जहां गैस सिलेंडर से भरा ट्रक एक ढाबे के किनारे खड़ा। उसका ड्राइवर अंदर खाना खा रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आए एक केमिकल से भरे टैंकर ने ट्रक को टक्कर मार दी। बताया जाता है कि टैंकर में दो व्यक्ति सवार थे, जिसमें एक तो बहर निकल गया, लेकिन एक अंदर केबिन में फंस गया जिसकी जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं आग में तीन से चार अन्य लोग झुलसे हैं।
10 किलोमीटर दूर तक धमाकों की आवाज सुनाई दी
ट्रक और टैंकर की टक्कर होते ही 200 सिलेंडर एक के बाद एक काफी देर तक फटते रहे। धमाके इतने भयानक थे कि जिसने भी यह नजारा देखा उनका कलेजा कांप गया। 10 किलोमीटर दूर तक धमाकों की आवाज सुनाई दी। जिससे शहर से लेकर गांव तक लोग दहशत में आ गए। करीब 2 घंटे तक सिलेंडर फटते रहे। कई सिलेंडर तो 500 मीटर दूर-दूर तक खेतों में जा गिरे।
गैस सिलेंडर गुब्बारों की तरह हवा में उछल रहे थे
भयानक उठती आग की लपटों को देखकर लोग दहशत में आ गए। यह दृश्य इतना भयानक था कि ब्लास्ट होते गैस सिलेंडर गुब्बारों की तरह हवा में उछल रहे थे। इस डरावने हादसे के बाद करीब दस किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से हाईवे का ट्रैफिक रोक दिया और मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए। वहीं दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे।