NH-21 toll update : जयपुर-आगरा हाईवे पर कॉमर्शियल वाहनों के टोल टैक्स में बढ़ोतरी। निजी वाहनों के लिए राहत, टोल दरें यथावत। मालभाड़ा और किराया बढ़ने की संभावना।

Jaipur Agra highway toll increase: जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-21) पर सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है। 1 जुलाई की मध्यरात्रि से कॉमर्शियल वाहनों पर टोल दरें बढ़ा दी गई हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की मंजूरी के बाद यह नई दरें लागू हो चुकी हैं। हालांकि निजी कार, जीप जैसे हल्के वाहनों के लिए टोल दरें यथावत रखी गई हैं, जिससे आम यात्रियों को राहत मिली है।

कॉमर्शियल वाहनों पर 5 से 15 रुपये तक की बढ़ोतरी

नई टोल दरों के अनुसार ट्रक, बस और मल्टी एक्सल वाहनों को अब अपनी जेब कुछ और ढीली करनी होगी। उदाहरण के तौर पर, ट्रक के लिए टोल 275 रुपये से बढ़कर 290 रुपये और मल्टी एक्सल वाहनों का टोल 440 रुपये से बढ़कर 455 रुपये।यह बढ़ोतरी NHAI की वार्षिक समीक्षा नीति के तहत की गई है।

निजी वाहनों के लिए कोई बदलाव नहीं

सड़क पर सफर करने वाले आम नागरिकों के लिए राहत की खबर यह है कि निजी कारों, जीपों और अन्य हल्के निजी वाहनों के टोल में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इससे आम यात्रियों पर महंगाई का बोझ नहीं पड़ेगा। बता दें की NHAI की गाइडलाइन के अनुसार, टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले स्थानीय लोगों को विशेष छूट दी जाती है।

  • सिकंदरा और राजाधोक टोल प्लाजा पर स्थानीय कार मालिकों को केवल 20 रुपये का टोल देना होगा
  • वहीं स्थानीय कमर्शियल वाहनों को 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी

यह भी पढ़ें: इस सरकारी योजना से बेटी बनेगी करोड़पति! हर महीने सिर्फ ₹250 जमा करो, 21 साल बाद मिलेगे ₹71 लाख

बढ़ सकता है मालभाड़ा और यात्री किराया

कॉमर्शियल टोल में इजाफे से बस और ट्रक ऑपरेटरों की लागत बढ़ेगी, जिसका असर माल भाड़े और यात्री किराए पर देखने को मिल सकता है। ट्रांसपोर्ट कंपनियों का कहना है कि लंबी दूरी तय करने वाले वाहन इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे

टोल दरों की यह बढ़ोतरी NHAI की सालाना समीक्षा प्रक्रिया का हिस्सा है। इस बार भी संतुलन बनाते हुए आम यात्रियों पर बोझ नहीं डाला गया, लेकिन भारी वाहनों को अधिक टोल देना होगा।

यह भी पढ़ें: LIC की जबरदस्त योजना: हर गरीब परिवार को मिलेगा ₹75,000 का फायदा