What is change to rajasthan cm : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा दावा किया है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ दिल्ली से लेकर जोधपुर तक साजिश रची जा रही है। क्या वाकई CM बदलेंगे?

What is change to rajasthan cm : राजस्थान की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने बुधवार को जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए बड़ा खुलासा किया। गहलोत ने दावा किया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को उनके पद से हटाने के लिए अंदरखाने साजिश रची जा रही है। यह षड्यंत्र न सिर्फ राजस्थान में, बल्कि दिल्ली तक फैला हुआ है और इसमें भाजपा के ही कुछ नेता शामिल हैं।

क्या इस वजह से मुख्यमंत्री पद से हटेंगे भजनलाल?

गहलोत ने कहा कि पहली बार किसी नए और युवा विधायक को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो अपने आप में एक साहसिक कदम था। लेकिन अब कुछ नेता इस फैसले को बदलने की तैयारी में हैं। उन्होंने कहा, "हमने पहले ही मुख्यमंत्री को आगाह किया था कि उनके खिलाफ साजिश हो रही है, लेकिन वे इसे गंभीरता से नहीं ले रहे।" 

बंगाली को क्योयं कह दिया जाता है बांग्लादेशी

पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मौके पर भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी के कुछ नेता सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "अगर कोई पश्चिम बंगाल से है और मुसलमान है तो उसे बांग्लादेशी कह दिया जाता है। यह बेहद खतरनाक सोच है। ऐसे बयानों से समाज में नफरत फैलती है, जबकि कांग्रेस ने कभी भी धर्म के नाम पर हिंसा को बढ़ावा नहीं दिया।" गहलोत ने आपातकाल पर भाजपा के लगातार हमलों का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने जिस समय आपातकाल लगाया, वह देश की परिस्थिति को देखते हुए फैसला था। कांग्रेस ने उस फैसले की आलोचना को स्वीकार भी किया है, लेकिन बार-बार उस दौर को घसीटना सिर्फ राजनीति है।

गहलोत के बयान से राजस्थान की राजनीति में हड़कंप

गहलोत का यह बयान ऐसे समय आया है जब राज्य में भाजपा सरकार को छह महीने भी पूरे नहीं हुए हैं और लगातार संगठन के भीतर खींचतान की चर्चाएं जोरों पर हैं। इस बयान ने सियासी हलकों में नई बहस को जन्म दे दिया है कि क्या वाकई मुख्यमंत्री को बदलने की तैयारी हो रही है?