सार

महाकुंभ में रुकने की चिंता छोड़ें! आईआरसीटीसी लाया है आपके लिए आसान टेंट बुकिंग सुविधा। घर बैठे बुक करें और आनंद लें महाकुंभ का।

जयपुर. प्रयागराज में आज महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। करीब 15 दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में करोड़ों लोग स्नान करेंगे। केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों और विदेशों से भी लोग इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए आएंगे। ऐसे में लोगों के सामने सबसे बड़ी चुनौती होती है वहां रुकने की।

IRCTC का महाकुंभ पर बड़ा ऑफर

इस बीच आईआरसीटीसी ने लोगों को बड़ी राहत दी है। आईआरसीटीसी के जरिए आप वहां रुकने के लिए टेंट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर ऐप के जरिए बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए प्रति व्यक्ति 6 हजार रुपए देने होंगे। जिसमें टैक्स की रकम भी शामिल है। इसमें आपको नाश्ते के साथ मेडिकल हेल्थ की सुविधा भी दी जाएगी। अच्छी नींद आए इसके लिए स्लीपिंग पॉड्स भी दिए जाएंगे।

महाकुंभ के लिए IRCTC का यह है टोल फ्री नंबर

ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी के टोल फ्री नंबर 1800110139 पर कॉल करके या फिर 8076025236 पर महाकुंभ टाइप करके जानकारी ले सकते हैं। बता दें कि IRCTC रेलवे की सहायक विंग है जो ट्रेनों में यात्रियों को भोजन सुविधा प्रदान करने और ट्रेनों की बुकिंग करने का एक माध्यम है। यह समय-समय पर विशेष ट्रेनों का भी संचालन करती है। जिसमें बुकिंग से लेकर रहने खाने सहित तमाम सुविधाओं के पैकेज शामिल होते हैं। 

राजस्थान में 2 करोड़ से ज्यादा लोग जाएंगे महाकुंभ

बता दें कि एक अंदाज के मुताबिक महाकुंभ में राजस्थान में से भी करीब 2 करोड़ से ज्यादा लोग शामिल होने के लिए जाएंगे। राजधानी जयपुर से आठ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनों को भी प्रयागराज के रास्ते ले जाया जा रहा है। जिससे कि लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो।

यह भी पढ़ें-महाकुंभ 2025 से भरेगा UP का खजाना, होगी इतनी कमाई कि गिनते रह जाएंगे 0