iran israel war latest news : इज़राइल-ईरान तनाव के बीच जॉर्जिया में 61 राजस्थानी फंसे हैं, परिजनों ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है। अब तो उड़ानें रद्द होने से वापसी मुश्किल लग रही है। अब यह इंडियन कैसे देश लौटेंगे।
iran israel war latest news : इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते युद्ध जैसे हालात का असर अब दुनिया के कई देशों पर साफ दिखने लगा है। भारत से सैकड़ों किलोमीटर दूर, पश्चिम एशिया में जारी इस टकराव के कारण उड़ानों के रद्द होने और एयरस्पेस में बढ़ते खतरे का सीधा असर उन भारतीय नागरिकों पर पड़ रहा है जो विदेश यात्रा पर गए थे। राजस्थान के जैसलमेर से सामने आया एक मामला अब राष्ट्रीय चिंता का विषय बन गया है।
किसी के बेटा-बहू तो किसी के पिता जॉर्जिया में फंसे
जैसलमेर निवासी प्रमोद भाटिया का बेटा, बहू और पोता जॉर्जिया में फंसे हुए हैं। उनके साथ राजस्थान के अन्य 61 नागरिक भी मौजूद हैं, जो एक निजी यात्रा पर वहां गए थे। प्रमोद भाटिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका बेटा पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है और 8 जून को परिवार सहित जॉर्जिया गया था। उनकी वापसी की फ्लाइट 13 जून को थी, लेकिन इजरायल-ईरान संघर्ष के कारण उड़ानें बाधित हो गईं, जिससे वे सभी जॉर्जिया में फंस गए हैं।
मेरे बेट को वापस ले आइए…इजराइल-ईरान युद्ध में बुरे हालात
प्रमोद भाटिया ने भारत सरकार से अपील की है कि उनके बेटे और अन्य भारतीयों को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जाए। उन्होंने कहा, "हमें नहीं पता कि यह युद्ध कितने दिन चलेगा, लेकिन हम चाहते हैं कि सरकार हमारे अपनों की सुरक्षा को लेकर तुरंत कदम उठाए।"
विदेश मंत्री जयशंकर ने ईरानी विदेश मंत्री से की बात
इजरायल द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हमले के बाद पूरे मध्य-पूर्व क्षेत्र में तनाव चरम पर है। इसके चलते कई देशों की हवाई सेवाएं या तो बंद हो चुकी हैं या फिर रद्द की जा रही हैं। भारत सरकार इस स्थिति पर नजर बनाए हुए है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि उन्होंने ईरानी विदेश मंत्री से हालात पर चर्चा की है और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।
जॉर्जिया में फंसे लोगों के परिवार बहा रहे आंसू
फिलहाल जॉर्जिया में फंसे लोगों के परिजनों की रातें बेचैनी में कट रही हैं। वे लगातार सरकार से अपील कर रहे हैं कि जैसे अन्य संकटों में फंसे भारतीयों को सुरक्षित लाया गया, वैसे ही अब भी कोई ठोस योजना जल्द बने।