सार
राजस्थान सरकार ने बीती रात आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की, जिसमें दौसा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रंजीता शर्मा का नाम भी शामिल है। अब उनकी जगह उनके पति सागर राणा को दौसा का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इस फेरबदल के तहत आईपीएस रंजीता शर्मा को जयपुर पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।
रंजीता शर्मा का कार्यकाल और उपलब्धियां
आईपीएस रंजीता शर्मा को 22 फरवरी 2023 को दौसा जिले का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया था। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने साइबर क्राइम, अवैध नशे के कारोबार और संगठित अपराधों के खिलाफ कई प्रभावी अभियान चलाए। उनके नेतृत्व में जिले में कई महत्वपूर्ण कार्रवाई हुई, जिससे अपराधों में कमी आई।
उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी कई अहम कदम उठाए और जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके प्रयासों के चलते पुलिस को कई मामलों में सफलता भी मिली।
नए एसपी सागर राणा का परिचय
आईपीएस सागर राणा 2019 बैच के अधिकारी हैं। इससे पहले वे सांचौर में एसपी के पद पर तैनात थे। अब रंजीता शर्मा के तबादले के बाद उन्हें दौसा की कमान सौंपी गई है। सागर राणा को ईमानदार और कड़े फैसले लेने वाले अधिकारियों में गिना जाता है। वे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं।
दौसा से दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला
इस तबादला सूची में दौसा जिले से दो आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। एसपी रंजीता शर्मा के अलावा एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल का भी तबादला हुआ है। हाल ही में आईपीएस प्रमोट हुए लोकेश सोनवाल को अब जयपुर एसओजी का एसपी बनाया गया है।
सागर राणा से उम्मीद की जा रही है कि वे जिले में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे। खासकर साइबर अपराध, अवैध खनन और नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए ठोस रणनीति बनाएंगे। अब देखना होगा कि वे अपने कार्यकाल में जिले की सुरक्षा व्यवस्था को किस तरह और बेहतर बनाते हैं। उनकी पत्नी के अधूरे काम को उनसे पूरा होने की उम्मीद है।