सार
जोधपुर. राजस्थान ही नहीं बल्कि देश भर के कई पुलिस थानों में अपने गुमशुदा लोगों या अन्य सामान के मालिक का पता लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए गए अलग-अलग अभियानों का नाम सुना होगा। लेकिन राजस्थान के जोधपुर जिले से एक अनोखा ही मामला सामने आया है।
जब जोधपुर पुलिस ने तीन भैंसों को पकड़ा था
दरअसल यहां जोधपुर के बनाड़ इलाके में 30 नवंबर को पुलिस ने मोहम्मद शरीफ की गाड़ी से तीन भैंसों को पकड़ा था। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया और मोहम्मद शरीफ को पाबंद कर दिया। मोहम्मद शरीफ भैंसों के संबंध में कोई उचित जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस ने तीनों भैंसों को लाकर पुलिस थाने में बांध दिया। और मोहम्मद शरीफ को डॉक्यूमेंट लेकर पुलिस थाने में बुलाया। लेकिन मोहम्मद शरीफ नहीं आया। इसके बाद पुलिस के द्वारा तीनों भैंसों का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। इसके बाद मोहम्मद शरीफ खुद पुलिस थाने पहुंचा और दावा किया कि यह तीनों भैंस उसकी है।
मोहम्मद शरीफ उस भैंस के बच्चों को लेकर पुलिस थाने पहुंचा
पुलिस को मोहम्मद शरीफ ने कहा कि उसका बड़ा गुजरावास इलाके में बना हुआ है। उसकी भैंस ने तीन बच्चों को जन्म दिया था। जिस भैंस ने बच्चों को जन्म दिया उसे ही पुलिस ने बांधा हुआ था। ऐसे में मोहम्मद शरीफ उस भैंस के बच्चों को लेकर पुलिस थाने पहुंचा। जैसे ही भैंस के बच्चे पुलिस थाने पहुंचे तो वह अपनी मां के पास दौड़कर गए और दूध पीने लगे।
पुलिस ने भैंस के बच्चे देखकर केस किया सॉल्व
ऐसे में पुलिस को विश्वास हो गया कि यह तीनों बच्चे इस भैंस के हैं और भैंस मोहम्मद शरीफ की ही है। इसके बाद पुलिस ने भैंस को सपोर्ट कर दिया। मामले में पुलिस का कहना है की भैंस उसके मालिक तक पहुंचे यही उनका उद्देश्य था।