सार

Indigo flight landing issue at Jaipur airport: जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट 14 मिनट तक हवा में रही क्योंकि रनवे व्यस्त था। यात्रियों में थोड़ी घबराहट हुई, पर पायलट ने संभाला। जानिए पूरी कहानी!

Jaipur airport indigo flight delay: गुरुवार रात जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक असामान्य घटना देखने को मिली, जब दिल्ली से जयपुर आ रही इंडिगो फ्लाइट 6E-2042 रनवे पर पहुंचने के बावजूद लैंड नहीं कर पाई। रनवे पर ट्रैफिक के कारण विमान को 14 मिनट तक हवा में चक्कर लगाने पड़े। इस फ्लाइट में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई यात्री सवार थे।

तय समय से पहले पहुंचा विमान, एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने रोकी लैंडिंग

इंडिगो की यह फ्लाइट आमतौर पर रात 8:15 बजे जयपुर पहुंचती है, लेकिन गुरुवार को यह 8:07 बजे ही एयरस्पेस में आ गई। उस समय रनवे पर अन्य विमानों की गतिविधि जारी थी, जिसके कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी। पायलट को होल्डिंग पैटर्न में जाने के निर्देश दिए गए, जिसके कारण विमान को 14 मिनट तक हवा में मंडराते रहना पड़ा।

यात्रियों में घबराहट, लेकिन पायलट की सूझबूझ से स्थिति नियंत्रण में रही

जब विमान रनवे के पास पहुंचकर दोबारा ऊपर उठ गया, तो कुछ यात्रियों में घबराहट का माहौल बन गया। हालांकि, पायलट की ओर से की गई घोषणा ने यात्रियों को आश्वस्त किया कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है। रात 8:24 बजे फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।

इस घटना पर इंडिगो एयरलाइंस ने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत की गई थी और यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए।

इंडिगो प्रवक्ता के अनुसार,"हवाई यातायात प्रबंधन के तहत ऐसी परिस्थितियां सामान्य हैं। एयर ट्रैफिक के कारण विमान को कुछ मिनटों तक हवा में बनाए रखना सुरक्षा प्रक्रियाओं का हिस्सा है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है, लेकिन उनकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।"

सोशल मीडिया पर यात्रियों की प्रतिक्रिया

फ्लाइट में मौजूद यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किए। कुछ ने पायलट की दक्षता की सराहना की, तो कुछ ने एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट पर सवाल उठाए। एक यात्री ने लिखा: "पहली बार फ्लाइट को इतनी देर तक आसमान में चक्कर लगाते देखा। पायलट ने स्थिति को अच्छे से संभाला, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट को अपने ट्रैफिक प्रबंधन में सुधार करने की जरूरत है।"

एविएशन एक्सपर्ट्स की राय

उड्डयन विशेषज्ञों के अनुसार, हवाई जहाजों की लैंडिंग एयर ट्रैफिक के आधार पर प्राथमिकता के अनुसार निर्धारित की जाती है। अगर कोई विमान तय समय से पहले पहुंच जाता है और रनवे व्यस्त होता है, तो उसे हवा में कुछ देर तक इंतजार करना पड़ता है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है और यात्रियों को इससे घबराने की जरूरत नहीं होती।

यह भी पढ़ें: राजस्थान की धरती से निकला बेशकीमती खजाना: चीन की बादशाहत खत्म करेगा यह दुर्लभ चीज