Rajasthan road accident news : झालावाड़ में भारतीय सेना के जवान पवन प्रजापति की सड़क हादसे में शहादत। ड्यूटी पर लौटते समय हुआ हादसा, पत्नी और दो बच्चों को छोड़ा पीछे। पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार।
Rajasthan road accident news : राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक हृदयविदारक खबर सामने आई है, जहां भारतीय सेना के जवान पवन प्रजापति की सड़क हादसे में दुखद मौत हो गई। 32 वर्षीय पवन असनावर तहसील के खरेखेड़ा गांव निवासी थे और असम में तैनात थे। वे हाल ही में छुट्टी बिताकर परिवार से विदा लेकर ड्यूटी पर लौट रहे थे, जब रास्ते में एक दर्दनाक दुर्घटना में उनकी शहादत हो गई।
दो छोटे बेटों पापा-पापा कहकर चीख रहे
परिवार और गांव के लोग इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं। गांव में जैसे ही शहादत की खबर पहुंची, हर आंख नम हो गई। पवन प्रजापति अपने पीछे पत्नी पूजा और दो छोटे बेटों को छोड़ गए हैं। बड़ा बेटा महज 5 साल का है जबकि छोटा सिर्फ 6 महीने का। इस असमय विदाई से परिवार गहरे सदमे में है।
‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ अंतिम दर्शन
रविवार सुबह शहीद का पार्थिव शरीर असम से जयपुर एयरपोर्ट लाया गया। वहां से सेना की निगरानी में शव को झालावाड़ मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां से अंतिम यात्रा शुरू हुई। भारी बारिश के बावजूद रास्ते में बड़ी संख्या में लोग ‘भारत माता की जय’ और ‘पवन प्रजापति अमर रहें’ के नारों के साथ अंतिम दर्शन के लिए मौजूद रहे।
जवान की मौत से पूरे गांव में छा गया मातम
शव के गांव पहुंचते ही मातम छा गया। पत्नी पूजा अपने पति को तिरंगे में लिपटा देख बेसुध हो गईं। पूरे गांव में रुदन का माहौल था। सेना के जवानों ने पवन प्रजापति को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। 21 तोपों की सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर के बीच उनका अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट पर किया गया। इस दौरान झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह, विधायक सुरेश गुर्जर, गोविंद रानीपुरिया सहित कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। पवन की शहादत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सीमा पर तैनात हमारे सैनिक हर दिन जान हथेली पर लेकर देश की सेवा करते हैं।