सार

कानपुर के पास महाकुंभ जा रहे दंपती की सड़क हादसे में मौत, 4 लोग घायल। कार और ट्रक की टक्कर में कार सवार दंपती की मौके पर ही मौत।

दौसा (राजस्थान). कानपुर के समीप सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक दंपती दौसा से प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, कार सवार दंपती कानपुर-इटावा नेशनल हाईवे पर बारा के पास पहुंचे ही थे कि उनकी कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही दंपती की मौत हो गई। 

जिंदगी की आखिरी डुबकी लगा गए पति पत्नी

मृतकों की पहचान महुवा निवासी किरोड़ीलाल (65) और उनकी पत्नी मटरी देवी (60) के रूप में हुई है। इस हादसे में किरोड़ीलाल और मटरी देवी के बेटे विजेंद्र, बहू गुड्डी देवी, रिश्तेदार संतराम और कार चालक जगमोहन भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

महाकुंभ में डुबकी लगाने निकले थे किरोड़ीलाल और मटरी देवी

 परिवार महाकुंभ स्नान के लिए निकला था: परिजनों ने बताया कि किरोड़ीलाल और उनका परिवार रविवार दोपहर को ही महाकुंभ में स्नान करने के लिए रवाना हुआ था। बेटा विजेंद्र जोधपुर में एक सरकारी स्कूल में पीटीआई के पद पर कार्यरत है। पुलिस ने दुर्घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, हाईवे पर घने कोहरे के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं।

यह भी पढ़ें-मंडप में दुल्हन ने कराई ऐसी थू-थू, बिना शादी के दूल्हा रोते हुए पहुंचा घर