जयपुर। जयपुर में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के नजदीक सीएनजी गैस से भरे एक टैंकर और केमिकल लेकर जा रहे ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसा पेट्रोल पंप के करीब हुआ। आग तेजी से फैली और पेट्रोल पंप को चपेट में ले लिया। हाईवे पर मौजूद करीब 35 गाड़ियां जल गईं। 70 से ज्यादा लोग झुलसे हैं जबकि अब तक कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की बॉडी इस तरह से जली है कि पहचानना मुश्किल हो रहा है। इसलिए सरकार डीएनए के जरिए शवों की पहचान करेगी।

 

Scroll to load tweet…

 

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पांच शव जली हुई गाड़ियों से निकाले गए। 70 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। सबका इलाज चल रहा है। इसके चलते मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। आग से करीब एक किलोमीटर दूर तक नुकसान हुआ है। 

नरेंद्र मोदी ने भजन लाल शर्मा से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से हादसे को लेकर बात की है। उन्होंने घटना की जानकारी ली और कहा कि अगर कोई मदद चाहिए तो बताएं। नरेंद्र मोदी ने हादसे को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

 

Scroll to load tweet…

 

इधर-उधर भागते दिखे आग से जल रहे लोग

घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद कई लोगों को उन्होंने आग से जलते हुए देखा है। कई लोग बचने के लिए झुलसते वक्त इधर-उधर भाग रहे थे। हाईवे के किनारे मौजूद ढावा पर खड़ी गाड़ियां भी जल गईं हैं। एक बस भी आग की चपेट में आ गई। इसमें सवार लोगों के भी हताहत होने की जानकारी मिली है।

आग बुझाने में जुटे दमकलकर्मी, बुलाई गईं 20 गाड़ियां

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। अग्निशमन दल के कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। दमकल की 20 गाड़ियां बुलाई गईं हैं। हादसा डीपीएस स्कूल के नजदीक हुआ है। हाइवे बंद कर दिया गया है। इसके चलते लंबा जाम लग गया है। जयपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएमएस में जले हुए लोगों का आना जारी है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा अस्पताल पहुंचे हैं।

उठ रही थी आग की लपटें, धुएं से भरा इलाका

हादसे के बाद जल रही गाड़ियों से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती दिखीं। पूरा इलाका धुएं से भर गया। जयपुर के डीएम जितेंद्र सोनी ने बताया कि इस घटना में करीब 24 लोग घायल हुए हैं। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। डीएम ने कहा, "करीब 40 वाहनों में आग लग गई। दमकल और एंबुलेंस मौके पर पहुंची हैं। राहत कार्य जारी है। आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में करीब 23-24 लोग घायल हुए हैं।"

यह भी पढ़ें- जयपुर हादसा: कोई ट्रक में जला तो किसी के लिए कार बनी चिता, Photos