सार

हिंडौन सिटी में भीषण सड़क हादसे में दादा, बहू और पोते की मौत। तेज रफ्तार ट्रक की कार से टक्कर, तीनों की मौके पर ही मौत। गांव में मातम का माहौल।

करौली (राजस्थान). करौली जिले के हिंडौन सिटी के महवा मार्ग पर बुधवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा देवलन मोड़ के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक और स्विफ्ट डिजायर कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

दौसा से लौटते वक्त हुआ यह भयानक हादसा

मृतकों की पहचान सेना से रिटायर्ड हवलदार बाबूलाल गुर्जर (73), उनकी बहू रोशना (30) और पोते रियांश (1) के रूप में हुई है। वे महवा (दौसा) से अपने गांव तिघरिया (हिंडौन) लौट रहे थे। रियांश को सर्दी-जुकाम और बुखार था, इसलिए उसका इलाज कराने गए थे। लेकिन लौटते समय रास्ते में यह दर्दनाक दुर्घटना हो गई।

हिंडौन सिटी के महवा हाईवे पर मची चीख-पुकार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक तेज गति से आ रहा था और अचानक कार के सामने आ गया। कार चालक संभल पाता, इससे पहले ही टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नई मंडी थाना प्रभारी कुलदीप चारण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और मामले की जांच शुरू कर दी। हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है।

हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में मातम

इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के परिवारजन गहरे सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। खासकर, रियांश के पिता मानसिंह गुर्जर, जो निसूरा में सरकारी व्याख्याता हैं, बेटे, पत्नी और पिता को खोने के गम में टूट चुके हैं। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और ट्रक चालक की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

 

यह भी पढ़ें-मंगल को हुआ आमंगल: महाकुंभ गए एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत