rajasthan high profile land fraud : राजस्थान के सीकर जिले में ज़मीन के नाम पर 90 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। फर्जी मालकिन बनकर एक महिला ने ये धोखाधड़ी की और पैसे से शादी, गाड़ी, और कर्ज़ चुकाए।

Rajasthan Crime News :राजस्थान के सीकर जिले में एक हाई-प्रोफाइल जमीनी ठगी का खुलासा हुआ है, जिसने पुलिस से लेकर आमजन तक को चौंका दिया है। अंतरराज्यीय गिरोह की एक महिला ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 8.50 बीघा जमीन का सौदा कर 90 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया। इस रकम से किसी ने शादी रचाई, किसी ने स्कूटी खरीदी और किसी ने अपनी पुरानी उधारी चुकता की।

दिल्ली की मालकिन ने कर दिया कमाल?

rajasthan high profile land fraud : पूरा मामला सीकर के नेहरू पार्क इलाके की जमीन से जुड़ा है, जहां पेंटिंग का ठेका लेने वाले महावीर प्रसाद ने जमीन खरीदने का मन बनाया था। तभी दलाल मुंशीराम ने उसे एक जमीन दिखाई और बताया कि मालकिन मीरा सांसी दिल्ली में रहती हैं और बीमार होने के कारण जमीन बेचना चाहती हैं।

जयपुर के कलेक्ट्रेट तक पहुंचा मामला

जयपुर में थार गाड़ी में तय हुआ सौदा 20 जनवरी को जयपुर के कलेक्ट्रेट सर्किल पर एक काली थार में चार लोग पहुंचे— दो महिलाएं और दो पुरुष। विमला गुप्ता ने खुद को जमीन की मालकिन मीरा बताया, कविता सिंह ने खुद को बहू बताया और जितेंद्र राणा ने भतीजे दिलीप के नाम से पहचान दी। इन्होंने फर्जी दस्तावेज दिखाकर सौदा तय कर लिया और 90 लाख रुपए नकद ले लिए। रजिस्ट्री टली, फोन बंद, जांच शुरू दो महीने में रजिस्ट्री कराने का वादा किया गया, लेकिन न तो रजिस्ट्री हुई, न ही जमीन का कब्जा मिला। मार्च में जब महावीर ने संपर्क करना चाहा तो सभी के नंबर बंद मिले। इस पर पुलिस में शिकायत दी गई और एएसआई तूफान सिंह ने जांच शुरू की।

ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा

 4 आरोपी गिरफ्तार जांच में खुलासा हुआ कि असली मालकिन ने कोई सौदा किया ही नहीं था। पुलिस ने बलबीर सांसी को गिरफ्तार किया, जिसने गिरोह का हिस्सा होने की बात मानी। बलबीर की निशानदेही पर विमला गुप्ता, कविता सिंह और जितेंद्र राणा को भी गिरफ्तार किया गया।

शादी, गहने और स्कूटी में उड़ा दी ठगी की रकम

 जितेंद्र राणा ने ठगे हुए पैसों से जयपुर के रिसॉर्ट में भव्य शादी की और सोने के गहने बनवाए। विमला और कविता ने पहले अपनी उधारी चुकाई और फिर स्कूटी खरीद ऐश की। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह अब तक करोड़ों की ठगी कर चुका है और इसके अन्य सदस्य फरार हैं। तलाश जारी है।

इस फ्रॉड केस के यह चार आरोपी