राजस्थान में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ सकते हैं। वहीं मौसम विभाग ने अगस्त महीने को लेकर रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि कब और कहां कितना पानी गिरेगा।

Heavy Rain IN Rajasthan : राजस्थान में एक बार फिर मानसून की सक्रियता बढ़ने वाली है। मौसम विभाग की 24 जुलाई को जारी रिपोर्ट के अनुसार, 25 से 31 जुलाई के दौरान राज्य में कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। विशेष रूप से 26 से 30 जुलाई तक पूर्वी और कुछ पश्चिमी जिलों में अच्छी वर्षा की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।

पूर्वी राजस्थान के जिलों में सबसे ज्यादा बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटों में और मजबूत होकर 'वेल मार्क्ड लो प्रेशर' बन सकता है। इसका असर पूर्वी राजस्थान के जिलों में सबसे ज्यादा दिखाई देगा। 27 और 28 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने के संकेत हैं। वहीं 29-30 जुलाई तक पूर्वी जिलों में यह सिलसिला जारी रह सकता है।

अगस्त के पहले सप्ताह कम होगी बारिश

अच्छी बारिश के इस दौर के बाद अगस्त के पहले सप्ताह यानी 1 से 7 अगस्त तक वर्षा में काफी कमी आने की संभावना जताई गई है। इस दौरान राज्य के अधिकांश भागों में सामान्य से कम (डिफिशिएंट) बारिश हो सकती है।

राजस्थान के इन जिलों में सीजन की सबसे ज्यादा बारिश 

  • बांसवाड़ा, दक्षिण राजस्थान का यह जिला इस बार सबसे आगे रहा है।
  • डूंगरपुर,  पहाड़ी भूभाग में लगातार बारिश रिकॉर्ड की गई।
  • प्रतापगढ़,  भारी बारिश के चलते कई तालाब लबालब हो चुके हैं।
  • कोटा,  कोटा संभाग में अच्छी बारिश के चलते फसल की उम्मीदें बढ़ी हैं।
  • बूंदी, यहां भी औसत से अधिक वर्षा दर्ज की गई है।

तापमान की बात करें तो, आगामी दो सप्ताह में अधिकतम तापमान राज्य के अधिकांश भागों में सामान्य के आसपास ही रहने की संभावना है। इसका मतलब है कि बहुत अधिक गर्मी की चिंता नहीं रहेगी।

26 से 30 जुलाई तक होगी तेज बारिश

यदि आप कृषि, यात्रा या किसी आयोजन की योजना बना रहे हैं, तो 26 से 30 जुलाई तक का समय बारिश के लिए तैयार रहने का है, जबकि 1 अगस्त के बाद आप अपेक्षाकृत सूखा मौसम देख सकते हैं। मौसम से जुड़ी अपडेट्स पर नजर रखना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।