सार
राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक पत्नी ने अपने भतीजे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। यह घटना रिश्तों की कड़वाहट को दर्शाती है।
हनुमानगढ़ (राजस्थान). हनुमानगढ़ जिले के श्योदानपुरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पत्नी ने खुद अपना सुहाग उजाड़ने का प्लान बना लिया। अपने लवर के साथ मिलकर हसबैंड को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस जघन्य अपराध का खुलासा कुछ ही घंटे में कर दिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हैरान की बात यह है कि जब आप महिला के प्रेमी के बारे में जानेंगे तो होश उड़ जाएंगे।
पत्थर दिल बीवी ने कुल्हाड़ी से कटवा दी पति की गर्दन
दरअसल, 20 जनवरी 2025 को श्योदानपुरा गांव में उग्रसेन नामक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मृतक के भाई भीमसेन ने तलवाड़ा थाने में दी। रिपोर्ट मिलने पर पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने एफएसएल और एमओबी टीम के साथ मिलकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
भतीजे से दिल लगा बैठी थी बीवी…
जांच में पता चला कि उग्रसेन की पत्नी एकता रानी का अपने भतीजे राजेश कुमार के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। एकता ने अपने प्रेमी को वारदात को अंजाम देने के लिए उकसाया। उसने राजेश को बताया कि उग्रसेन अगले दिन उसे मायके से वापस ससुराल लाने वाला है। एकता ने इसे अंतिम मौका मानते हुए पति की हत्या की साजिश रची।
अब एकता रानी की जेल में कटेंगी रातें…
रात में जब उग्रसेन सो रहा था, तब राजेश ने कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने कल रात को एकता रानी और राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि एकता रानी पर पहले दिन से ही शक था। उससे जरा सी सख्ती की और उसने सब कुछ बता दिया। अब दोनों को आज जेल भेज दिया गया है।