राजस्थान के कुचामन शहर में मोबाइल दुकानदार पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। पीड़ितों का कहना है कि आरोपी रिचार्ज करने के बदले उन्हें 'आई लव यू' कहने को मजबूर करता था और गंदे इशारे करता था।

Rajasthan Group Of Girl Beat Shopkeeper: इस समय भारत यौन उत्पीड़न की लगातार बढ़ती घटनाओं से जूझ रहा है। चाहे वो कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर से जुड़ा रेप हत्या कांड हो या फिर बदलापुर में मासूम बच्चियों के साथ किया गया दुष्कर्म। इसी बीच राजस्थान के कुचामन शहर के सीकर रोड का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें कुछ छात्रा एक व्यक्ति को बीच सड़क पीट रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित लड़कियों का आरोप है कि आरोपी आदमी मोबाइल की दुकान चलाता है। वो उन्हें रिचार्ज करने के लिए I Love You कहने को बोलता है और गंदे-गंदे इशारे करता है। इसके अलावा उसने एक दिन 1 लड़की का हाथ पकड़कर बदतमीजी भी करने की कोशिश की थी।

दुकानदार की ओछी हरकत को देखने के बाद स्कूल और कॉलेज की लड़कियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने बीच सड़क पर ही घेरकर दुकान से बाहर खसीट कर आरोपी आदमी की क्लास लगा दी और कूट डाला। घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है, जिसे एक्स पर घर का कलेश' ने पोस्ट किया है। इस क्लिप को अभी तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

 

Scroll to load tweet…

 

आरोपी पर केस दर्ज कर जेल में डाला गया

पूरे मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो उन्होंने आरोपी दुकानदार पर कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर जेल में डाल दिया गया। घटना के बारे में खुलासा होने पर आस-पास के लोग भी काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं। वो लगातार प्रशासन से महिलाओं के सुरक्षा को लेकर उचित काम करने की अपील कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Video: मुरादाबाद में रिश्वतखोरी का खेल, SDM का Steno 50 हजार की घूस लेते अरेस्ट