baran highway road accident : राजस्थान के बारां हाईवे पर भीषण हादसा हो गया, जिसमें में चार युवाओं की मौत हो गई। दुखद बात यह है कि एक कपल की कुछ दिन पहले सगाई हुई थी, लेकिन सगाई के बाद की पहली यात्रा बन गई आखिरी।
baran highway road accident : राजस्थान के बारां जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे-27 पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें चार युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के निवासी थे और निजी कार से शिवपुरी से कोटा की ओर जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और एक सगाईशुदा जोड़ा इस दुनिया को अलविदा कह गया।
यूपी से निकले और राजस्थान में मौत
घटना रात करीब 1 बजे बारां बाईपास के पास पैनोरमा के समीप हुई, जहां एक पिकअप ने अचानक ब्रेक लगाया और पीछे से आ रही कार अनियंत्रित होकर उसमें घुस गई। कार में चार लोग सवार थे—ड्राइवर नमन चतुर्वेदी (लखनऊ), जया शर्मा (लखनऊ), अंशिका मिश्रा (गोरखपुर) और राहुल कुमार (दिल्ली)। इस टक्कर में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
एक को कोटा पहुंचाया…लेकिन नहीं बच सका
सूचना मिलने पर बारां के पुलिस उप अधीक्षक ओमेंद्र सिंह शेखावत और कोतवाली थाना प्रभारी योगेश चौहान मौके पर पहुंचे। घायलों को कार से बाहर निकाल कर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में तीन को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि जया शर्मा को गंभीर हालत में कोटा रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
नमन और जया की दुखद कहानी…
सबसे भावुक कर देने वाली बात यह रही कि नमन और जया की हाल ही में सगाई हुई थी और यह उनकी पहली यात्रा मानी जा रही थी। यह यात्रा अब हमेशा के लिए एक कड़वी याद बन गई है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और वे बारां के लिए रवाना हो चुके हैं। हादसे की जांच जारी है और पिकअप चालक की जिम्मेदारी को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। इस हादसे ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि हाईवे पर लापरवाही और अचानक ब्रेक जैसी छोटी चूक भी चार जिंदगियां लील सकती है। पूरे इलाके में शोक की लहर है।