सार
जयपुर (राजसथान). जयपुर ग्रामीण के दूदू क्षेत्र से लापता हुए चार बच्चों को प्रयागराज के महाकुंभ से खोज निकाला गया है। इन बच्चों की उम्र 14 वर्ष है और वे आपस में घनिष्ठ मित्र हैं। पुलिस के अनुसार, चारों बच्चों ने अपने परिजनों को बिना बताए महाकुंभ में डुबकी लगाने का फैसला किया और शनिवार सुबह 9 बजे साखून गांव से लापता हो गए।
राजस्थान के 4 बच्चों का महाकुंभ में कारनामा
लापता बच्चों के नाम निहाल साहू, प्रवीण नील, आयुष खोजी और अमित चौधरी बताए गए हैं। जब परिजनों ने बच्चों को घर पर नहीं पाया, तो उन्होंने जयपुर ग्रामीण पुलिस से संपर्क किया। जयपुर पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया और बच्चों को ढूंढने में मदद मांगी। उत्तर प्रदेश पुलिस की सहायता से सभी बच्चों को सुरक्षित महाकुंभ से बरामद कर लिया गया।
प्लानिंग बनाने से पहले ही खत्म हो गए सारे पैसे
ऑनलाइन पैसे से मिली सुराग पुलिस के अनुसार, महाकुंभ पहुंचने के बाद बच्चों ने कहीं और जाने की योजना बनाई, लेकिन उनके पास पैसे खत्म हो गए थे। इस पर उन्होंने जयपुर में अपने एक दोस्त से संपर्क किया। बच्चों के पास मोबाइल फोन नहीं था, इसलिए उन्होंने एक ऑटो चालक के फोन का उपयोग किया। बच्चों ने अपने दोस्त से 2500 रुपये ऑनलाइन एक ऑटो चालक के खाते में जमा करवाए।
ऑटो चालक के कनेक्शन से हो गया खुलासा
ऑटो चालक ने दी अहम जानकारी पैसों के लेन-देन की जानकारी दोस्त ने बच्चों के परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने तुरंत जयपुर ग्रामीण पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने ऑटो चालक से संपर्क किया, जिसने बच्चों की लोकेशन बताई। इस सुराग के आधार पर पुलिस ने महाकुंभ में खोज अभियान चलाया और बच्चों को सकुशल ढूंढ निकाला।
बच्चों को वापस लाने के लिए प्रयागराज रवाना
परिजन राहत की सांस ले रहे हैं बच्चों की सुरक्षित वापसी से परिजन बेहद खुश हैं। जयपुर पुलिस के अधिकारी और परिजन बच्चों को वापस लाने के लिए प्रयागराज रवाना हो चुके हैं। यह घटना परिवारों के लिए एक सीख है कि बच्चों की गतिविधियों पर सतर्कता बनाए रखें।
यह भी पढ़ें-मौनी अमावस्या के लिए योगी ने अफसरों को दिया 15 टास्क, इस दिन आएंगे PM-राष्ट्रपति