सार
youtuber elvish yadav news : यूट्यूबर एलविश यादव के ब्लॉग में पुलिस एस्कॉर्ट दिखाने पर राजस्थान पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वीडियो में पूर्व मंत्री के बेटे के साथ दिख रहे एलविश के खिलाफ जांच शुरू हो गई है और जल्द ही पूछताछ हो सकती है।
जयपुर, हाल ही में थोड़े दिन पहले यूट्यूबर एलविश यादव (youtuber elvish yadav) शूटिंग के सिलसिले में जयपुर आए थे। यहां अपने जयपुर टूर के दौरान इन्होंने एक ब्लॉग रिकॉर्ड किया। ब्लॉग इन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड किया तो उस पर बवाल होना शुरू हो गया। दरअसल उस ब्लॉग में एलविश कहते हुए नजर आ रहे थे कि जयपुर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा दी है इसके लिए वह उनका धन्यवाद करते हैं।
राजस्थान के पूर्व मंत्री के बेटे के साथ है कनेक्शन
वीडियो में यादव के साथ राजस्थान में पूर्व सरकार में मंत्री रह चुके प्रताप सिंह खाचरियावास(Pratap Singh Khachariyawas) का बेटा भी नजर आ रहा था। एक नहीं बल्कि कई वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आए। जिनमें एलविश जहां भी जाता तो उसके आगे पुलिस की गाड़ी हमेशा एस्कॉर्ट में चलती थी। वीडियो वायरल होने के बाद अब मामला पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा।
यह भी पढ़ें-'यही देखना बाकी था, Elvish Yadav और इस दिग्गज नेता की आई ऐसी तस्वीर, मच गया बवाल
एलविश यादव को लेकर जयपुर पुलिस ने मांगी रिपोर्ट
अब पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में एक्शन लेते हुए यादव के खिलाफ जयपुर पुलिस (Jaipur Police) के साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस अब मामले में जल्द ही एलविश यादव से पूछताछ कर सकती है। सोशल मीडिया पर जब पुलिस एस्कॉर्ट के वीडियो वायरल हुए तो इस मामले में जयपुर पुलिस कमिश्नर जॉर्ज बीजू जोसेफ ने पुलिस कार्मिकों से रिपोर्ट मांगी और जांच करवाई। जिसमें सामने आया कि किसी भी पुलिस थाने या फिर पुलिस लाइन से पुलिस एस्कॉर्ट मुहैया नहीं करवाई गई। एआई के जरिए वीडियो को एडिट करके वायरल करने और पुलिस की छवि धूमिल करने का केस पुलिस के द्वारा दर्ज करवाया गया है।
एलविश पर सांपों की तस्करी का है आरोप
बता दें कि एलविश पर पूर्व में ही सांपों की तस्करी करने और उनके जहर को नशे के रूप में प्रयोग करने को लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। उस मामले में यादव अभी जमानत पर बाहर चल रहे हैं। लेकिन अब जयपुर में मामला दर्ज होने के बाद एक बार फिर यादव को पुलिस थानों के चक्कर काटने पड़ेंगे।